सदस्यता अभियान के तहत प्रवक्ताओं द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की उल्लंघना, बिना मास्क खिंचवाई तस्वीरें

Edited By Kuldeep, Updated: 09 Aug, 2021 08:59 PM

dalhousie spokesperson corona protocol violation

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के 2021-24 के सदस्यता अभियान के तहत प्रवक्ताओं द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की उल्लंघना करते हुए बिना मास्क पहने स्कूल परिसरों में खिंचवाई गई तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा...

डल्हौजी (शमशेर महाजन): हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के 2021-24 के सदस्यता अभियान के तहत प्रवक्ताओं द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की उल्लंघना करते हुए बिना मास्क पहने स्कूल परिसरों में खिंचवाई गई तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जानकारी दिए जाने पर प्रशासन से कड़ा संज्ञान लिया है। जिसके तहत उक्त तस्वीरों के आधार पर उपमंडल डल्हौजी प्रशासन द्वारा पुलिस में शिकायत दी गई है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला चम्बा के वर्ष 2021-24 के लिए चलाए गए सदस्यता अभियान के तहत जिला के विभिन्न स्कूलों सहित शिक्षा खंड बनीखेत के तहत भी सदस्यता अभियान संबंधी तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हुईं। स्कूल परिसरों में खिंची गई तस्वीरों में शामिल प्रवक्ता बिना मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जोकि सरासर कोरोना प्रोटोकॉल की उल्लंघना है।

उक्त तस्वीरों के संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जिला चंबा द्वारा संबंधित उपमंडलों के एसडीएम को भेजा गया है। एसडीएम डल्हौजी जगन ठाकुर को भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से शिक्षा खंड बनीखेत के विभिन्न स्कूलों की तस्वीरें भेजी गईं। तस्वीरों में प्रवक्ता बिना मास्क पहने दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में उपायुक्त चंबा डीसी राणा के निर्देशानुसार एसडीएम डल्हौजी जगन ठाकुर द्वारा उक्त तस्वीरों को डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा को भेज कर इसे कोरोना प्रोटोकॉल की उल्लंघना मानते हुए नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पुलिस ने भी इस संबंध में विस्तृत जांच शुरू कर दी है। एसडीएम डल्हौजी जगन ठाकुर ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के प्रति लोगों को नियमित रूप से जागरुक किया जा रहा है। जबकि तस्वीरों में प्रवक्ता स्कूल परिसर में बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्राप्त तस्वीरों पर नियमानुसार कार्यवाही हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में सभी को कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करनी चाहिए। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि सार्वजनिक स्थानों सहित विभिन्न कार्यक्रमों केदौरान कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करें। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहा है। जबकि प्रशासनिक तंत्र भी धरातल पर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना की समीक्षा कर रहा है, ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल की उल्लंघना पर सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उधर, इस संबंध में डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा ने भी एसडीएम डल्हौजी की ओर से शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस बाबत नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!