Edited By Kuldeep, Updated: 28 Feb, 2023 04:20 PM
पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत एस.आई.यू. मंडी की टीम ने मंगलवार सुबह पुंघ में एन.एच.-21 पर एक युवक को 16.39 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। एस.आई.यू. टीम ने नाका लगाया था कि इसी दौरान मनाली-दिल्ली प्राइवेट वोल्वो बस की तलाशी के दौरान सौरभ कुमार...
डैहर (शर्मा): पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत एस.आई.यू. मंडी की टीम ने मंगलवार सुबह पुंघ में एन.एच.-21 पर एक युवक को 16.39 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। एस.आई.यू. टीम ने नाका लगाया था कि इसी दौरान मनाली-दिल्ली प्राइवेट वोल्वो बस की तलाशी के दौरान सौरभ कुमार (22) निवासी गांव भियूरा, डाकघर कुम्मी व तहसील बल्ह से चिट्टा बरामद हुआ। डी.एस.पी. सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।