Edited By Vijay, Updated: 21 May, 2024 12:01 PM
स्वीप कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग के स्टेट आईकॉन जसप्रीत पाल की अगुवाई में 14 मई से शुरू हुई साइकिल एक्सपीडीशन विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में पहुंचने के बाद संपन्न हो गई।
काजा: स्वीप कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग के स्टेट आईकॉन जसप्रीत पाल की अगुवाई में 14 मई से शुरू हुई साइकिल एक्सपीडीशन विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में पहुंचने के बाद संपन्न हो गई। इस अवसर पर एडीसी राहुल जैन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एडीसी ने कहा कि पहली बार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए करीब 450 किलोमीटर का सफर करके स्पीति पहुंचे हैं। हम सब स्पीति वासियों को इस बार 80 फीसदी के करीब मतदान का रिकाॅर्ड बनाना है। इसके साथ ही साइकिल राइडर जसप्रीत पाल ने सभी बच्चों से आह्वान किया है कि वे अपने माता-पिता व भाई-बहन जिनका मत है, उन्हें 1 जून को मतदान केंद्र पर अवश्य जाकर मतदान करने के लिए कहें। इस दौरान सभी मतदाताओं को निर्वाचन आयोग की ओर से बनाए गए विशेष आमंत्रण पत्र भी वितरित किए गए।
100 फीसदी मतदान हुआ तो मैं फिर से आऊंगा टशीगंग : जसप्रीत पाल
स्टेट इलैक्शन आईकॉन जसप्रीत पाल ने कहा कि 14 मई को शिमला से चुनाव आयोग ने साइकिल एक्सीपीडिशन काे हरी झंडी दी थी। मेरा और साथी राइडर के लिए शिमला से टंशीगंग पहुंचना बहुत ही मुश्किल भरा रहा है। हमारा हौसला कई बार टूटता रहा लेकिन चुनाव आयोग व स्थानीय लोग का सफर में मिलना हमारे लिए प्रेरणादायक रहा। उन्होंने कहा कि अगर यहां पर 100 फीसदी मतदान हुआ तो मैं फिर से टशीगंग के मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए अवश्य आऊंगा। उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं से अपील की है कि 1 जून को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र में मतदान करने अवश्य जाएं। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष अमरेंद्र नेगी, तहसीलदार भूमिका जैन, सभी विभागाध्यक्ष, मुन्सेलिंग स्कूल के संस्थापक टशी नामज्ञाल सहित स्कूल स्टाफ, टशीगंग गेते गांव के स्थानीय लोग मौजूद रहे।
टशीगंग के मतदाताओं ने 100 प्रतिशत मतदान का दिया आश्वासन
टशीगंग मतदान केंद्र के मतदाताओं ने आश्वासन दिया कि इस बार भी 100 फीसदी मतदान करने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि मतदान को लेकर यहां के लोगों को उत्साह रहता है। दुनिया में टंशीगंग की पहचान है। यहां पर सालाना लाखों पर्यटक सिर्फ और सिर्फ मतदान केंद्र देखने के लिए ही पहुंच रहे हैं। स्पीति के टशींगग मतदान केंद्र में कुल 52 मतदाता हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here