साइबर अपराधियों के निशाने पर सैनिक स्कूल, एडमिशन के नाम पर बच्चों के अभिभावकों से मांगे पैसे

Edited By Vijay, Updated: 24 Jan, 2020 04:53 PM

cyber criminals targeted at military school

हिमाचल के एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा में बच्चों की एडमिशन करवाने का प्रलोभन देकर अभिभावकों को ठगने का जाल बुना जा रहा है। मैं दिल्ली से रवि कुमार 9748959328 मोबाइल नंबर से बात कर रहा हूं। आप मेरे इस अकाऊंट नंबर 64205665399 आईएफएस कोड...

हमीरपुर/धर्मशाला (अरविंदर/नृपजीत): हिमाचल के एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा में बच्चों की एडमिशन करवाने का प्रलोभन देकर अभिभावकों को ठगने का जाल बुना जा रहा है। मैं दिल्ली से रवि कुमार 9748959328 मोबाइल नंबर से बात कर रहा हूं। आप मेरे इस अकाऊंट नंबर 64205665399 आईएफएस कोड एसबीआईएन 0008866 में 10 हजार जमा करवा दो, आपके बच्चे की सिलेक्शन सैनिक स्कूल में हो जाएगी। कुछ ऐसी फ्रॉड फोन कॉल्स आजकल हिमाचल के उन परिजनों के मोबाइल पर आ रही हैं, जिनके बच्चों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा दी है। छठी और नौवीं कक्षा के लिए जिन बच्चों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है, उनके परिजनों के मोबाइल पर इस तरह की एक फ्रॉड कॉल आ रही है। 
PunjabKesari, SP Kangra Image

कांगड़ा जिला में ऐसे भी 2 मामले सामने आए हैं। पहला बैजनाथ और दूसरा धर्मशाला में और तीसरा रोहड़ू में दर्ज किया गया है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन की मानें तो सैनिक स्कूल के साथ उनका संपर्क हुआ है, जहां उन्होंने इस तरह से किसी भी अभिभावक से पैसे न मांगने की बात कही है और स्कूल का आंतरिक डाटा हैक होने की आशंका जाहिर करते हुए उन तमाम अभिभावकों को आगाह किया है, जिनके बच्चों ने सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने के लिए परीक्षा दी थी। पुलिस भी इन शिकायतों पर संजीदगी के साथ तफ्तीश कर रही है तो वहीं आम लोगों को भी ऐसे जालसाजों से आगाह रहने की अपील कर रही है।
PunjabKesari, SP Hamirpur Image

उधर, एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ने बताया कि फर्जी कॉल से बचें, बिना जान-पहचान किसी के अकाऊंट में पैसा ट्रांसफर न करें। उनके पास अगर शिकायत पहुंचेगी तो मामले की छानबीन की जाएगी। एसपी हमीरपुर के अनुसार दिल्ली से कई लोगों को इस तरह की कॉल्स आ रही हैं, जिसकी पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!