45 वर्ष ये अधिक आयुवर्ग के 11970 का हुआ कोविड टीकाकरण

Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 07 Jul, 2021 11:50 AM

covid vaccination of 11970 in the age group of 45 years and above

कांगड़ा जिला में मंगलवार को 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के 11970 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है।

धर्मशाला (ब्यूरो): कांगड़ा जिला में मंगलवार को 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के 11970 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। इस के लिए जिला में 104 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए थे। उपायुक्त डा. निपुण जिंदल बताया कि कांगड़ा जिला में सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
टीकाकरण केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा शिक्षकों तथा आयुर्वेदिक कर्मचारियों की सेवाएं भी लेने के निर्देश दिए गए हैं। इस के साथ ही टीकाकरण केंद्रों के लिए खुली जगह भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित की जा सके। जिला में मंगलवार को कोविड संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं और 45 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 211 रह गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में 45964 मामले सामने आए जिनमें से 44716 स्वस्थ हुए तथा 1033 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!