मंडी में टीजीटी शिक्षक के पदों के लिए काऊंसलिंग 22 मार्च को

Edited By Vijay, Updated: 16 Mar, 2023 07:33 PM

counseling for tgt teacher posts in mandi

प्रारंभिक शिक्षा विभाग उपनिदेशक मंडी कार्यालय द्वारा प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के पदों को अनुबंध पर भरने के लिए बैचवाइज काऊंसलिंग 22 मार्च को प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी के कार्यालय में आयोजित की जाएगी। शिक्षा उपनिदेशक अमरनाथ राणा ने बताया कि...

मंडी (रजनीश): प्रारंभिक शिक्षा विभाग उपनिदेशक मंडी कार्यालय द्वारा प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के पदों को अनुबंध पर भरने के लिए बैचवाइज काऊंसलिंग 22 मार्च को प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी के कार्यालय में आयोजित की जाएगी। शिक्षा उपनिदेशक अमरनाथ राणा ने बताया कि काउंसलिंग 7 पदों के लिए होगी। इसमें एससी डब्ल्यूएफएफ श्रेणी के 4, ओबीसी के 2 और एसटी श्रेणी के 1 पद शामिल है जबकि नॉन मैडिकल शिक्षकों के 39 पदों में सामान्य श्रेणी के 13, ईडब्ल्यूएस के 4, एससी के 6, एससी बीपीएल का 1, एससी डब्ल्यूएफएफ के 3, ओबीसी के 6, ओबीसी बीपीएल का 1, ओबीसी डब्ल्यूएफएफ के 2, एसटी के 2 व एसटी बीपीएल के 1 पद के लिए काउंसलिंग होगी। इसके अलावा मेडिकल अध्यापक के 6 पदों में एससी डब्ल्यूएफएफ के 3, एसटी  के 2 और ओबीसी डब्ल्यूएफएफ श्रेणी के 1 पदा को बैचवाइज भरने के लिए काऊंसलिंग होगी। शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि निर्धारित तिथि को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी के कार्यालय में शैक्षणिक, व्यावसासिक प्रमाण पत्रों की मूल व सत्यापित प्रति व एक पासपोर्ट साइस फोटो सहित काउंसलिंग में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अगर कोई अभ्यर्थी को कॉल लैटर प्राप्त नहीं हुआ है और उसका नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज है वह भी उक्त तिथि को कार्यालय में आकर काऊंसलिंग में भाग ले सकता है। 

इन बैच के अभ्यर्थी ले सकेंगे भाग
टीजीटी आर्ट्स के एससी डब्ल्यूएफएफ श्रेणी के पद के लिए वर्तमान तक के बैच के अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। जबक ओबीसी श्रेणी के लिए जुलााई 2003, एसटी श्रेणी में जुन 2004 तक जबकि नॉन मैडीकल शिक्षकों के पदों की काऊंसलिंग में सामान्य श्रेणी में मार्च 1999, ईडब्ल्यूएस में मार्च 2000, एससी श्रेणी में सितम्बर 2005, एससी बीपीएल में 2007, एससी डब्ल्यूएफएफ में वर्तमान बैच तक के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा ओबीसी में अगस्त 2002, ओबीसी बीपीएल में सितम्बरर 2004, ओबीसी डब्ल्यूएफएफ वर्तमान बैच, एसटी में अगस्त 2007, एसटी बीपीएल में सितम्बर 2013 और मेडिकल शिक्षकों के पदों की एससी डब्ल्यूएफएफ श्रेणी में वर्तमान, एसटी में 2006 और ओबीसी डब्ल्यूएफएफ श्रेणी में वर्तमान बैच के अभ्यर्थी काऊंसलिंग में भाग लेने के लिए बुलाया गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!