Edited By Vijay, Updated: 17 Mar, 2025 06:21 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के सैंटर फॉर डिस्टैंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) में चल रहे बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए सोमवार से शुरू हुई काऊंसलिंग के पहले दिन 65 सीटें भरी।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के सैंटर फॉर डिस्टैंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) में चल रहे बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए सोमवार से शुरू हुई काऊंसलिंग के पहले दिन 65 सीटें भरी। विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित हुई काऊंसलिंग के दौरान मेडिकल, नॉन मेडिकल व कॉमर्स संकाय की 25-25 सीटों के लिए काऊंसलिंग हुई। हालांकि 75 सीटों के लिए काऊंसलिंग अमल में लाई गई और इनमें से 10 सीटों को वेटिंग में रखा गया है। उम्मीदवारों द्वारा फीस जमा करवाने पर ये 10 सीटें भी आबंटित की जाएंगी। पहले दिन 200 उम्मीदवारों ने काऊंसलिंग में भाग लिया। अब मंगलवार से आर्ट्स संकाय में मौजूद 375 सीटों के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी और यह 20 मार्च तक चलेगी। इसका विस्तृत शैड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है।
18 मार्च को सभी वर्ग (जनरल/एससी/एसटी,पीएच/ईडब्ल्यूएस) आर्ट्स संकाय की सीटों के लिए काऊंसलिंग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगी। इसमें क्वालिफाइंग एग्जाम में 62 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्त अंक वाले उम्मीदवार हिस्सा लेंगे, जबकि 19 मार्च को सभी वर्ग (जनरल/एससी/एसटी,पीएच/ईडब्ल्यूएस) आर्ट्स संकाय की सीटों के लिए काऊंसलिंग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगी। इसमें क्वालिफाइंग एग्जाम में 60 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्त अंक वाले उम्मीदवार हिस्सा लेंगे।
20 मार्च को सभी वर्ग (जनरल/एससी/एसटी,पीएच/ईडब्ल्यूएस) आर्ट्स संकाय की सीटों के लिए काऊंसलिंग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगी। इसमें क्वालिफाइंग एग्जाम में 50 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्त अंक वाले (जनरल वर्ग) के उम्मीदवार और 45 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्त अंक वाले (एससी/एसटी/ओबीसी/पीएच वर्ग) के उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। बीएड एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो. कुलदीप सिंह कटोच ने बताया कि काऊंसलिंग के पहले दिन 65 सीटें भरी हैं। यह काऊंसलिंग प्रक्रिया 450 सीटों के लिए अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here