कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 24 फरवरी को होगा 17वां दीक्षांत समारोह

Edited By Vijay, Updated: 05 Feb, 2024 10:54 PM

convocation to be held at agricultural university palampur on february 24

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 17वां दीक्षांत समारोह 24 फरवरी को होगा। दीक्षांत समारोह में स्नातक एवं स्नातकोत्तर मास्टर एवं डाॅक्टरेट छात्रों को उपाधि पत्र प्रदान किए जाएंगे।

पालमपुर (भृगु): कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 17वां दीक्षांत समारोह 24 फरवरी को होगा। दीक्षांत समारोह में स्नातक एवं स्नातकोत्तर मास्टर एवं डाॅक्टरेट छात्रों को उपाधि पत्र प्रदान किए जाएंगे। स्नातक, मास्टर और डाॅक्टरेट की डिग्री प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को 15 फरवरी तक विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर गूगल फॉर्म पर अपनी स्वीकृति देनी होगी। दीक्षांत समारोह की रिहर्सल 23 फरवरी को निर्धारित की गई है। डिग्री और स्वर्ण पदक और अन्य पुरस्कार प्राप्तकर्त्ताओं को कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के 17वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर अपलोड किए गए अनिवार्य ड्रैस कोड के नमूने के अनुसार पोशाक पहननी होगी। कृषि विश्वविद्यालय द्वारा समारोह के सफल आयोजन के दृष्टिगत 20 विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। निगरानी कमेटी में कुलपति सहित सभी संविधिक अधिकारी तथा विभिन्न समितियां के समन्वयक सदस्य होंगे जबकि निमंत्रण कमेटी के समन्वयक कुल सचिव होंगे जबकि कमेटी में 11 अन्य सदस्य होंगे। बोर्डिंग तथा लॉजिंग कमेटी संपदा अधिकारी विजय चंद प्रेमी की निगरानी में काम करेगी।

ये रहेगा ड्रैस कोड
उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए सफेद कुर्ता पायजामा तथा काले रंग के चमड़े के जूते तथा सफेद जुराबें ड्रैस कोड का हिस्सा रहेंगी जबकि छात्राओं के लिए रैड बॉर्डर के साथ सफेद साड़ी, हॉफ स्लीव्स सफेद ब्लाऊज, ब्लैक लैदर शूज या सैंडल ड्रैस कोड होंगे। यद्यपि कुछ एक मामलों में रैड बॉर्डर के साथ सफेद सलवार कमीज, सफेद दुपट्टा व लैदर शूज या सैंडल भी पहने जा सकते हैं। यह परिधान उपाधि धारक को अपने स्तर पर उपलब्ध करवाना होगा। मौसम अधिक सर्द रहने की स्थिति में उपाधि धारक क्रीम रंग की स्लीवलैस जैकेट दीक्षांत समारोह परिधान के ऊपर पहन सकते हैं। जबकि सिख पंथ से संबंधित उपाधि धारकों या स्टाफ या एकैडमिक प्रोसैशन का भाग रहने वाले सदस्य क्रीम रंग की पगड़ी दीक्षांत समारोह के दौरान पहन सकते हैं। एकैडमिक प्रोसैशन तथा ऑन ड्यूटी स्टाफ के लिए सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा व लैदर के जूते तथा सफेद जुराबें, वहीं महिलाओं के लिए क्रीम रंग की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी तथा लैदर शूज या सैंडल परिधान का हिस्सा रहेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!