महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने बोला हल्ला, केंद्र के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Edited By kirti, Updated: 09 Oct, 2018 10:56 AM

congressmen protest against inflation

पैट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ौतरी और महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने आज ऊना जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर सदर विधायक सतपाल रायजादा के साथ-साथ ए.आई.सी.सी. सचिव राकेश कालिया, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी,...

ऊना : पैट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ौतरी और महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने आज ऊना जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर सदर विधायक सतपाल रायजादा के साथ-साथ ए.आई.सी.सी. सचिव राकेश कालिया, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी, कार्यकारी अध्यक्ष विवेक शर्मा, ब्लॉक ऊना अध्यक्ष हजारी लाल धीमान, ब्लॉक हरोली अध्यक्ष विनोद बिट्टू, रणजीत राणा, पी.सी.सी. सदस्य संजीव कंवर, विवेक ठाकुर, रोहित शर्मा सहोड़, रजनीश, सुङ्क्षलद्र शिंदु व पंकज वशिष्ठ सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। कांग्रेसियों ने लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हाऊस से रोष रैली का आगाज किया और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली लेकर मिनी सचिवालय पहुंचे। मिनी सचिवालय में भी कांग्रेसियों ने नारेबाजी की। इसके बाद सदर विधायक सतपाल रायजादा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने डी.सी. को ज्ञापन सौंपा।

जब रायजादा और सत्ती ने मिलाया हाथ
डी.सी. को ज्ञापन सौंपने डी.सी. के चैंबर में पहुंचे कांग्रेसियों का सामना भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती से भी हुआ। हुआ यूं कि डी.सी. के चैंबर में बैठक चल रही थी जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वयं मौजूद थे। इस दौरान सतपाल रायजादा और सतपाल सत्ती ने हाथ मिलाते हुए कुछ देर के लिए मुस्कुराहट के साथ हंसी मजाक किया।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर चिंतपूर्णी से बलवान सिंह, कुटलैहड़ लोअर के अध्यक्ष प्रवीण दुआ, रणजीत राणा, ब्लॉक महिला अध्यक्ष जसवीर कौर, राजिंद्र कौर, मदन मोहन सैनी, के.सी. शर्मा, जगदीश ठाकुर, रमेश ठाकुर, रणजीत सिंह, पंकज कुमार, ओ.बी.सी. प्रधान रणविजय, हरिकेश, पाल भटोली, रमेश ठाकुर, प्रेम रायजादा, रजनीश कुमार, विवेक ठाकुर, रोहित शर्मा, जनरैल सिंह, सुभाष चंद भारद्वाज, बोधराज भारद्वाज, रवि कुमार, विजय धीमान, बलविंदर सिंह, बलजीत सिंह, जुझार सिंह, पिं्रस राजपूत, नरेंद्र कुमार, विजय राणा, तेलू राम अटवाल, निशांत सिंह, राकेश कुमार, जीवन कुमार, पंकज वशिष्ठ, प्रीतम, राजेश कुमार, प्रकाश चंद, रमेश चंद, जगदीश शर्मा, रामपाल शर्मा, इकबाल सिंह, पंकज शर्मा व सुदेश शर्मा उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!