Edited By Vijay, Updated: 21 Sep, 2022 07:42 PM

माया नगरी मुम्बई में बॉलीबुड में बतौर हास्य कलाकार देश-दुनिया में प्रसिद्ध राजू श्रीवास्तव कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन उनकी यादें देश के प्रशंसकों में हमेशा जिंदा रहेंगी। यही नहीं, राजू श्रीवास्तव के देहांत से देवभूमि हिमाचल कुल्लू...
1994 में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव में किया था दर्शकों का खूब मनोरंजन
कुल्लू (दिलीप): माया नगरी मुम्बई में बॉलीबुड में बतौर हास्य कलाकार देश-दुनिया में प्रसिद्ध राजू श्रीवास्तव कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन उनकी यादें देश के प्रशंसकों में हमेशा जिंदा रहेंगी। यही नहीं, राजू श्रीवास्तव के देहांत से देवभूमि हिमाचल कुल्लू में भी उनके प्रशंसक गमगीन हैं, ऐसे में पूरा देश राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दे रहा है। राजू श्रीवास्तव ने बतौर हास्य कलाकार कई बॉलीवुड फिल्मों और स्टेज शो के माध्यम से देश के लोगों का खूब मनोरंजन किया है, ऐसे में इस शख्सियत के रुख्सत होने के बाद उनके प्रशंसक उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू में हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने वर्ष 1994 में लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र के अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था और लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में 1 घंटे तक राजू श्रीवास्तव ने दर्शकों को लोट-पोट किया था। उनके इस दुनिया से रुखसत होने के बाद प्रशंसक उन्हें याद कर रहे हैं। कलाकार भूपेंद्र लहरी और टिंकू लहरी, सोनू, कमल, धनी, रमेश ठाकुर, दीपक जनदेवा, ठाकुर दास राठी, हेमेंद्र शर्मा, नीरू चांदनी, नरेंद्र ठाकुर सहित अन्य कलाकारों ने राजू श्रीवास्तव के देहांत पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
कलाकार भूपेंद्र लहरी ने कहा कि लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में उन्होंने दर्शकों का मनोरंजन किया। इस दौरान मंच संचालक घनश्याम शर्मा द्वारा टाइम पूरा होने पर भूपेंद्र लहरी को राजू श्रीवास्तव को स्टेज छोड़ने का आग्रह किया था। उस वक्त राजू श्रीवास्तव ने बड़े हंसमुख अंदाज में कहा था कि भैया मैं आ रहा हूं। उन्होंने कहा कि उनकी यादें उनके जीवन में हमेशा रहेंगी। वे एक हंसमुख व्यक्ति थे और ऐसे में हर बात पर वह हास्यप्रद तरीके से कहते थे। उनके जाने से एक हास्य कलाकार के पुराने युग समाप्त हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here