डीसी कार्यालय परिसर में जरूरी कार्य हो तभी आएं: राकेश प्रजापति

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 23 Nov, 2020 06:37 PM

come only if necessary work is done in dc office premises rakesh prajapati

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम जनमानस का सहयोग आवश्यक है। सभी लोगों को सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके साथ ही घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग भी अनिवार्य तौर पर करना चाहिए।...

धर्मशाला (ब्यूरो): उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम जनमानस का सहयोग आवश्यक है। सभी लोगों को सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके साथ ही घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग भी अनिवार्य तौर पर करना चाहिए। सोमवार को दो दिनों बाद खुले उपायुक्त कार्यालय के बाद उपायुक्त राकेश प्रजापति ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि डी.सी. कार्यालय परिसर में आवश्यक कार्य होने पर ही आएं। किसी भी तरह की समस्या, शिकायतों या अन्य कार्यों के बारे में दूरभाष, ई-मेल के माध्यम से भी अवगत करवा सकते हैं। इसके लिए डी.सी.आफिस के विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों को भी दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं ताकि उपायुक्त कार्यालय परिसर में ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो सके और सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण का संकट अभी तक टला नहीं है, इसकी दवाई या वैक्सीन भी नहीं बनी है।

इसके चलते लोगों को कोविड-19 के बचाव के प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी है। उपायुक्त ने कहा सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नही के संदेश को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए कांगड़ा जिला में प्रभावी ढंग से जागरूकता अभियान भी चलाया गया था, जिसमें लोगों को मास्क का सही प्रयोग करने, हाथों की स्वच्छता, दो गज की दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने तथा लक्षण होने पर नजदीक फ्लू सेंटर में टेस्ट करवाने, क्वारंटीन और आइसोलेशन नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने बारे लोगों को जागरूक किया गया। उपायुक्त ने कहा कि कांगड़ा जिला में आइसोलेशन किट्स भी तैयार की गई हैं, जिन व्यक्तियों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन लोगों को आइसोलेशन किट्स भी प्रदान की जाएंगी। इसमें कोविड से बचाव के लिए सभी जानकारियों सहित आक्सीमीटर, आवश्यक दवाइयां इत्यादि प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है तथा इसमें टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर कोविड-19 को लेकर आवश्यक जानकारियां भी प्राप्त की जा सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!