भारी बारिश में CM वीरभद्र का दौरा, पालमपुर को दी करोड़ों की सौगात

Edited By Updated: 16 Jan, 2017 01:26 PM

cm virbhadra in heavy rain tour  the palampur gift of multi million

कड़ाके की ठंड और भारी बारिश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पालमपुर के बंदला दौरे पर पहुंचे।

पालमपुर (प्रवीण शर्मा): कड़ाके की ठंड और भारी बारिश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पालमपुर के बंदला दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने करोड़ों के शिलान्यास और  उद्घाटन किए। इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विकास की रफ्तार बदल चुकी है। किसी समय पंचवर्षीय योजना में मात्र पांच करोड़ आता था आज हजारों करोड़ आ रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में आज हर जगह मैडिकल कॉलेज हैं तथा एम्स भी बिलासपुर में बन रहा है। लेकिन केंद्र से अभी तक फूटी कौड़ी एम्स के लिए नहीं दी गई है। इसी प्रकार प्रदेश में सड़कों का तथा स्कूलों का जाल है। बिजली के सब स्टेशन भी जगह-जगह लगाए जा रहे हैं ताकि बिजली की समस्या न रहे तथा दूरदराज के लोगों को नियमित बिजली मिलती रहे। उन्होंने इस दौरान एक ही जगह उद्घाटन व शिलान्यास करने की योजना को सराहा। उन्होंने कहा कि आज हाईटेक टेक्नोलॉजी का युग है तथा इस प्रकार की आज आवश्यकता है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रोपवे को ट्रिपल पी मोड़ पर बनाने की सहमति दी। इतना ही नहीं इस अवसर पर उन्होंने 2 छोटी डिस्पेंसरी देने की घोषणा की।


इन जगहों का किया शिलान्यास
वीरभद्र सिंह ने यहां जिया-बड़सर पेयजल योजना फेस-दो का शिलान्यास, सुकड-घमरोता-कण्डी सड़क के विस्तारीकरण का शुभारंभ, आईमा और हार की अनुसूचित आबादी को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए पेयजल योजना का शिलान्यास किया। इसके साथ चौकी पटवारखाना से राजपुर चौक वया केसर बाग कॉलोनी सड़क का भूमि पूजन, रोड़ी खलेट गांव में अनुसूचित आबादी को पेयजल आपूर्ति योजना, संयुक्त निदेशक पशुपालन के आवासीय भवन, उपमण्डलीय पशु चिकित्सालय के नए भवन का शिलान्यास और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंदला में ड्रामा स्टेज और कमरों का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को स्थानीय पंचायत व स्थानीय कांग्रेस द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई मंत्री उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक बृज बिहारी लाल बुटेल ने कहा कि पालमपुर में जो भी उन्होंने आज तक मांगा वह हमेशा दिया है। उन्होंने कहा कि पालमपुर के विकास में मुख्यमंत्री की ही देन है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!