सीएम सुक्खू ने बड़सर को दी करोड़ों की सौगात, 4 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास

Edited By Vijay, Updated: 24 Jan, 2024 08:52 PM

cm sukhvinder singh

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर जिला की बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए 150 करोड़ रुपए की 4 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन किए। उन्होंने सतलुज नदी से बड़सर के लिए बनी विभिन्न परियोजनाओं का सुदृढ़ीकरण करने के लिए 138 करोड़ रुपए...

हमीरपुर/बिझड़ी (ब्यूरो/सुभाष): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर जिला की बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए 150 करोड़ रुपए की 4 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन किए। उन्होंने सतलुज नदी से बड़सर के लिए बनी विभिन्न परियोजनाओं का सुदृढ़ीकरण करने के लिए 138 करोड़ रुपए के कार्यों की आधारशिला रखी। इसके साथ ही 7 करोड़ रुपए की लागत से शुक्कर खड्ड पर बने पुल, 3.32 करोड़ रुपए की लागत से बड़सर में स्वास्थ्य विभाग के आवासीय भवन तथा 1.36 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एडीए कार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया। इससे पहले मुख्यमंत्री का बिझड़ी ताल स्टेडियम पहुंचने पर जनसमूह ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचने से पहले विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया। वहीं स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने मुख्यमंत्री का बड़सर विधानसभा क्षेत्र में आने पर स्वागत किया और क्षेत्र के लिए 150 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के लिए उनका आभार भी जताया।
PunjabKesari

बिझड़ी में खुलेगा जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग का सब डिवीजन
मुख्यमंत्री ने बिझड़ी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनसमस्याएं सुनीं। कार्यक्रम के दौरान कुल 51 समस्याएं प्राप्त हुईं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बिझड़ी में जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग का सब डिवीजन खोलने, बड़सर सिविल अस्पताल को 100 बिस्तर क्षमता का करने तथा उपस्वास्थ्य केंद्र सलौणी का दर्जा बढ़ाकर 10 बिस्तर का करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़सर, सोहारी, दांदड़ू में वाणिज्य व विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंगोट व समताणा में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुल्हेड़ा, धबीरी तथा लोहारली में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने बड़सर में आधुनिक बस अड्डा बनाने के साथ-साथ ताल स्टेडियम बिझड़ी के जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की।
PunjabKesari

आपदा प्रभावित परिवारों से किया सीधा संवाद
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आपदा प्रभावित परिवारों से सीधा संवाद किया और उनका हालचाल पूछा तथा जिन आपदा पीड़ित परिवारों को मकान बनाने के लिए राशि स्वीकृत की गई है, उनसे आमने-सामने बात की। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने जनसमस्याएं सुनीं। राजस्व विभाग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिन भूमि मालिकों को पहले इंतकाल और तकसीम तथा अन्य भूमि विवादों के लिए वर्षों लग जाते थे, उनके लिए व्यवस्था परिवर्तन के अंतर्गत विशेष मुहिम चलाकर लाभ पहुंचाया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा, बीडी लखनपाल, बड़सर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केवल धीमान,प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी, राजेन्द्र जार, जिला पुलिस प्रमुख डॉ. आकृति शर्मा, जिलाधीश हेमराज बैरवा, एसडीएम बड़सर डॉ.रोहित शर्मा, डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा, एसएचओ प्रवीण राणा सहित सभी विभागों के उच्च अधिकारी और इलाके के गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!