CM बोले-टिकट आबंटन में सर्वे एक महत्वपूर्ण फैक्टर, ये प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

Edited By Punjab Kesari, Updated: 01 Oct, 2017 08:58 PM

cm said  survey is important factor in ticket allocation  candidates will fight

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सर्वे टिकट आबंटन में एक महत्वपूर्ण फैक्टर रहेगा।

पालमपुर: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सर्वे टिकट आबंटन में एक महत्वपूर्ण फैक्टर रहेगा। उन्होंने कहा कि सर्वे करवाया गया है तथा जीतने की क्षमता रखने वाले प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां पार्टी कमजोर है तथा बदलाव की आवश्यकता है वहां प्रत्याशी बदला जाएगा और ऐसे प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएंगे जो जीतने की क्षमता रखते हों। आलमपुर में पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह हर विधानसभा क्षेत्र की नब्ज पहचानते हैं तथा उन्हें पता है कि कहां पार्टी मजबूत है तथा कहां पार्टी कमजोर है। टिकट आबंटन के लिए सर्वे करवाए जाने के बारे में पूछे प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ऐसा किया गया है तथा टिकट आबंटन में सर्वे महत्वपूर्ण फैक्टर रहेगा। उन्होंने कहा कि जीतने की क्षमता रखने वाली महिलाओं को भी पार्टी प्रत्याशी बनाएगी तथा टिकट आबंटन में आयु नहीं, अपितु जीत की क्षमता ही महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि संगठन कमरे में बैठकर कार्य करेगा, जबकि वह फील्ड संभालेंगे। 

तेजी से गिर रहा प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का ग्राफ
उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा सम्मान करते हैं, परंतु मोदी को सामाजिक तथा अन्य बिंदुओं पर लोगों को बांटने का प्रयास नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने गृह राज्य गुजरात में भी कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है तथा अब तक भाजपा का समर्थक रहा व्यापारी वर्ग जी.एस.टी. व अन्य कारणों से बाजार में आई मंदी को लेकर भाजपा का विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से गिर रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर प्रश्न खड़े किए हैं तथा जनता भलीभांति समझ चुकी है कि विकास के नाम पर भाजपा ने उसे छला है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!