आध्यात्मिक गुरु दलाईलामा से मिले CM जयराम, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Edited By Punjab Kesari, Updated: 01 Feb, 2018 11:22 PM

cm jayaram met spiritual guru dalai lama  discussions on these issues

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को धर्मशाला के मैक्लोडगंज में निर्वासित तिब्बतियन सरकार के आध्यात्मिक प्रमुख दलाईलामा से उनके निवास थकचेक चोलिंग में भेंट की तथा उनका आशीर्वाद लिया।

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को धर्मशाला के मैक्लोडगंज में निर्वासित तिब्बतियन सरकार के आध्यात्मिक प्रमुख दलाईलामा से उनके निवास थकचेक चोलिंग में भेंट की तथा उनका आशीर्वाद लिया। आध्यात्मिक गुरु दलाईलामा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री से विभिन्न धार्मिक तथा सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा की तथा कहा कि मुख्यमंत्री पर अब 2 तरह की जिम्मेदारी है, प्रथम सरकार का संचालन व लोगों का कल्याण तथा दूसरी जिम्मेदारी पार्टी के प्रति है। आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि मानसिक शांति के साथ-साथ साफ भावनाओं की स्वच्छता समान रूप से महत्वपूर्ण है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लोगों तथा विशेषकर राजनीतिज्ञों को मानसिक शांति के लिए भारत के पुरातन ज्ञान के अध्ययन की आवश्यकता है। भावनाओं में बहकर व्यक्ति को वास्तविकता नजर नहीं आती। 

ज्यादा इच्छाओं-क्रोध के कारण नहीं मिलती मानसिक शांति
उन्होंने कहा कि ज्यादा इच्छाओं तथा ज्यादा क्रोध के कारण व्यक्ति को मानसिक शांति प्राप्त नहीं होती। उन्होंने कहा कि मानसिक तथा भावनात्मक नियंत्रण की कला भारतीय पुरातन ज्ञान की एक महान परंपरा है। भारत ऐसा एकमात्र देश है, जहां जैन, बौद्ध, सिख, ईसाई व मुस्लिम सभी धर्मों के लोग सौहार्द से एक साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि पुरातन ज्ञान आज के समय में भी तर्कसंगत है। मानसिक तथा भावनात्मक स्वच्छता शांतिमय जीवन जीने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मानसिक परिवर्तन लाना महत्वपूर्ण है तथा मानसिक ऊर्जा को दिशा देने के लिए भावनाओं का प्रशिक्षण अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने पुरातन ज्ञान के संपूर्ण अध्ययन पर बल देते हुए कहा कि लोगों को इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता से अधिक लगाव क्रोध व तनाव का कारण है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!