Edited By Vijay, Updated: 21 Jan, 2021 11:29 PM

प्रदेश में वीरवार को कांगड़ा और सिरमौर में कोरोना टीकाकरण किया गया। इस बीच सूचना है कि अगले चरण में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। प्रदेश के 2 जिलों में वीरवार को 696 कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी गई।
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में वीरवार को कांगड़ा और सिरमौर में कोरोना टीकाकरण किया गया। इस बीच सूचना है कि अगले चरण में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। प्रदेश के 2 जिलों में वीरवार को 696 कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी गई। कांगड़ा में 533 कर्मियों को टीका लगाया गया जबकि यहां विभाग ने 806 कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया था। इसी तरह सिरमौर में 163 कर्मियों को टीका लगाया गया जबकि यहां 323 लोगों को कोरोना का टीका लगना था । विभाग ने इन दोनों जिलों में 1129 कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था लेकिन 696 को ही टीका लगाया गया। बता दें कि प्रदेश में अभी तक 5808 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए हैं।