Edited By Vijay, Updated: 01 Mar, 2024 04:58 PM

हमीरपुर के गांधी चौक पर शुक्रवार को कांग्रेसियों के आक्रोश और पुतला फूंकने के कार्यक्रम के बीच उसम समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब कांग्रेसियों द्वारा सदर विधायक आशीष शर्मा का पुतला फूंके जाने की भनक उनके समर्थकों को लगी।
हमीरपुर (अजय): हमीरपुर के गांधी चौक पर शुक्रवार को कांग्रेसियों के आक्रोश और पुतला फूंकने के कार्यक्रम के बीच उसम समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब कांग्रेसियों द्वारा सदर विधायक आशीष शर्मा का पुतला फूंके जाने की भनक उनके समर्थकों को लगी। इस दौरान करीब आधा दर्जन युवकों ने कांग्रेसी नेताओं से आशीष शर्मा का पुतला जलाने को लेकर एतराज जताया और उनका पुतला छीनने की कोशिश की। इस कारण दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई शुरू हो गई परंतु पुलिस थाना सदर के एसएचओ हरीश शर्मा ने खुद मोर्चा संभाला और उनकी अगुवाई में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस स्थिति पर काबू पाया।
पुलिस कर्मियों ने आशीष शर्मा के समर्थक युवकों को तुरंत हिरासत में ले लिया। पुलिस की मुस्तैदी और बीच-बचाव के चलते एक बड़ी अप्रिय घटना होने से बची। युवकों करण, सौरभ, विकास और संतोष को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध सीआरपीसी 107, 151 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। इसके उपरांत शाम को कोर्ट में पेश करने के बाद इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके बारे में एएसपी हमीरपुर राजेश कुमार ने बताया कि युवकों को हिरासत में लिया गया है जिन्हें कोर्ट से जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here