Edited By Kuldeep, Updated: 15 Nov, 2025 07:16 PM

युवती के यौन शोषण मामले में आरोपी चुराह के विधायक डा. हंसराज शनिवार को दोबारा चम्बा पहुंचे और पुलिस के समक्ष पेश होकर जांच में सहयोग दिया।
चम्बा (काकू): युवती के यौन शोषण मामले में आरोपी चुराह के विधायक डा. हंसराज शनिवार को दोबारा चम्बा पहुंचे और पुलिस के समक्ष पेश होकर जांच में सहयोग दिया। इस दौरान चंडीगढ़ से लौटने के बाद चम्बा पहुंची विशेष जांच टीम ने महिला थाना में विधायक से विस्तृत पूछताछ की गई। करीब साढ़े 3 घंटे तक विधायक से पूछताछ का दौर चलता रहा। इस पूछताछ के बाद उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि भविष्य में जब भी जांच अधिकारी बुलाएंगे तो उन्हें तत्काल उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करना होगा। जांच अधिकारी विभिन्न पहलुओं और परिस्थितियों को क्रमवार परख रहे हैं तथा आरोपों से जुड़े तथ्यों का आपस में मिलान कर रहे हैं।
इससे पहले बुधवार को भी विधायक से करीब 3 घंटे पूछताछ की गई थी। उसी दौरान उन्हें निर्देश दिए गए थे कि शनिवार को अनिवार्य रूप से महिला थाना में उपस्थित होना होगा। अदालत द्वारा 22 नवम्बर तक दी गई अंतरिम जमानत की शर्तों के अनुसार भी उन्हें हर बुलावे पर जांच में पूर्ण सहयोग करना आवश्यक है। एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पीड़िता की सुरक्षा व गोपनीयता सर्वोच्च प्राथमिकता है, जबकि आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत पूरा अवसर दिया जा रहा है।