Edited By Kuldeep, Updated: 12 Aug, 2024 03:58 PM
![chamba accident woman child death](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_15_31_101516776landslide-ll.jpg)
जिले के प्रौथा क्षेत्र में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक महिला व बच्चे की मौत हो गई है। दोनों आपस में बुआ और भतीजा लगते थे। सोमवार सुबह महिला अपने भतीजे को सुबह स्कूल छोड़ने जा रही थी।
चम्बा (काकू): जिले के प्रौथा क्षेत्र में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक महिला व बच्चे की मौत हो गई है। दोनों आपस में बुआ और भतीजा लगते थे। सोमवार सुबह महिला अपने भतीजे को सुबह स्कूल छोड़ने जा रही थी। इस दौरान पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। एसडीएम अरुण शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस, राजस्व विभाग की टीमें और चिकित्सक को भी मौके पर भेज दिया गया है। टीम की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।