Edited By Rahul Singh, Updated: 29 Aug, 2024 01:48 PM
राजधानी शिमला के गंज बाजार में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में कथा के दौरान आरती करते समय एक महिला के गले से चेन छीनकर चुराने वाली शातिर महिला को पुलिस ने यू.पी. से गिरफ्तार कर लिया है। कुछ रोज पहले इसका सी.सी.टी.वी. भी वायरल हुआ था और उसके बाद पुलिस ने...
शिमला, (संतोष): राजधानी शिमला के गंज बाजार में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में कथा के दौरान आरती करते समय एक महिला के गले से चेन छीनकर चुराने वाली शातिर महिला को पुलिस ने यू.पी. से गिरफ्तार कर लिया है। कुछ रोज पहले इसका सी.सी.टी.वी. भी वायरल हुआ था और उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी पड़ताल शुरू की और जांच में सामने आया कि यू.पी. के हापुड़ निवासी महिला छाया पत्नी कृष्ण ने इस घटना को अंजाम दिया है। एस.एच.ओ. सदर थाना धर्मसेन नेगी की अगुवाई वाली टीम ने महिला की तलाश शुरू की और आखिरकार उसे यू.पी. से धर दबोच लिया गया है।
महिला के यहां अन्य कौन कौन सदस्य हैं और यह चेन स्नैचिंग गिरोह यहां कब से सक्रिय है, इसके बारे में पुलिस पता लगाने में जुट गई है। संभवतः शिमला में सक्रिय हुआ चेन स्नैचिंग गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि शातिर महिला अंतर्राज्यीय गैंग की सदस्य है, जो भागवत कथा व भीड़भाड़ भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं को अपना निशाना बनाती है। यह शातिर महिला भी शिमला के प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर पहुंची और यहां महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन चुरा ले गई।
घटना के बाद सनातन धर्म सभा गंज बाजार शिमला के सचिव धर्मपाल पुरी ने पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके अनुसार मंदिर में 10 से 17 अगस्त तक भागवत पुराण कथा का चल रही थी और 13 अगस्त को एक महिला श्रद्धालु ने अपनी सोने की चेन खोने के बारे में मंदिर कमेटी को सूचना दी थी। मंदिर परिसर के सी.सी.टी.वी. फुटेज की जांच की गई तो यहां 2-3 संदिग्ध लोग नजर आए। इसी मामले में सदर पुलिस पर बेगुनाह परिवार की पिटाई करने का भी आरोप लगा है। एस.एच.ओ. धर्मसेन नेगी ने बताया कि चेन स्नैचर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। यह वही महिला है जो मंदिर के सी.सी.टी.वी. फुटेज में सामने आई है। पुलिस इसके अन्य साथियों का भी पता लगा रही है और अदालत में पेश करके इसका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।