प्रचार में जुटे कोरोना संक्रमित के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए क्या था मामला

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 12 Jan, 2021 11:13 AM

case filed against corona infected while campaigning

जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद चुनाव प्रचार में जुटे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। व्यक्ति पहले अपनी ही पंचायत में प्रतिनिधि रहते हुए पंचायत का नेतृत्व कर चुका है। इस बार अपनी पत्नी को पंचायत...

धर्मशाला (तनुज): जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद चुनाव प्रचार में जुटे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। व्यक्ति पहले अपनी ही पंचायत में प्रतिनिधि रहते हुए पंचायत का नेतृत्व कर चुका है। इस बार अपनी पत्नी को पंचायत चुनावों में उतारने के साथ ही प्रचार में जुटा हुआ था। कोविड-19 महामारी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीज प्रचार में भाग नहीं ले सकता है। बावजूद इसके व्यक्ति द्वारा कोरोना संक्रमित होने के बावजूद प्रचार को लेकर क्षेत्र में घर-घर जाकर अपनी पत्नी के लिए समर्थन मांग रहा था। मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला पुलिस थाना के अंतर्गत कल्याड़ा क्षेत्र में पंचायत चुनावों को लेकर एक व्यक्ति अपनी धर्मपत्नी के पक्ष में वोट लेने के लिए प्रचार कर रहा था। व्यक्ति ने निर्देशों के अनुसार अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया था। इस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी तथा व्यक्ति द्वारा स्वास्थ्य विभाग के नियमों के विपरीत आइसोलेट होने की बजाय प्रचार को जारी रखा था।

ऐसे में व्यक्ति ने अपने साथ-साथ क्षेत्र के लोगों के लिए भी खतरा उत्पन्न कर दिया। कोरोना संक्रमित होने के बावजूद प्रचार में जुटे व्यक्ति की शिकायत पुलिस के पास भी पहुंची। जिस पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सदर थाना धर्मशाला में नियमों के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कल्याड़ा में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने के बावजूद पंचायत चुनाव के प्रचार में जुटा था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!