Edited By Vijay, Updated: 24 May, 2023 08:39 PM
व्यक्ति ने बड़े अरमानों से सैकेंड हैंड कार खरीदी लेकिन किस्मत कुछ ऐसी निकली कि कार घर पहुंचने से पहले ही जलकर राख हो गई। हमीरपुर जिला के मुंडखर निवासी संजीव कुमार कुल्लू से एक सैकेंड हैंड कार खरीदकर वापस अपने घर आ रहा था।
पंडोह (ब्यूरो): व्यक्ति ने बड़े अरमानों से सैकेंड हैंड कार खरीदी लेकिन किस्मत कुछ ऐसी निकली कि कार घर पहुंचने से पहले ही जलकर राख हो गई। हमीरपुर जिला के मुंडखर निवासी संजीव कुमार कुल्लू से एक सैकेंड हैंड कार खरीदकर वापस अपने घर आ रहा था। चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर खोतीनाला के पास अचानक चलती कार में आग लग गई। जब तक संजीव कुमार कुछ समझ पाता तब तक कार धू-धू कर जलने लगी। आसपास तुंरत प्रभाव से कोई मदद भी नहीं थी और देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। संजीव कुमार ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और सैकेंड हैंड कार खरीदने कुल्लू गया हुआ था। वापसी में उसके साथ यह हादसा हो गया। वहीं पुलिस चौकी पंडोह की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here