Edited By Vijay, Updated: 23 May, 2024 03:20 PM
पांवटा साहिब में मुख्य बाजार बाईपास के पास एक सांड ने हमला कर 4 लोगों को घायल कर दिया। घटना के बाद पशुपालन विभाग व नगर परिषद की टीमों ने मौके पर पहुंचकर सांड को काबू कर गऊशाला में पहुंचाया।
पांवटा साहिब (संजय): पांवटा साहिब में मुख्य बाजार बाईपास के पास एक सांड ने हमला कर 4 लोगों को घायल कर दिया। घटना के बाद पशुपालन विभाग व नगर परिषद की टीमों ने मौके पर पहुंचकर सांड को काबू कर गऊशाला में पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बाईपास के पास वीरवार सुबह उक्त सांड ने सड़क पर पैदल जा रहे रमेश कुमार पर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद नरेश खापडा ने रमेश कुमार को सांड के हमले से बचाने का प्रयास किया तो सांड ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया। बड़ी मुश्किल से दोनों व्यक्ति मौके से जान बचाकर भागे और सिविल अस्पताल में अपना उपचार करवाया।
बताया जा रहा है कि इससे पहले सांड ने एक बच्चे पर हमला कर दिया था, जिसे उसके साथ मौजूद व्यक्ति ने बचाया लिया, लेकिन वह खुद घायल हो गया। सांड के उत्पात से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने पशुपालन विभाग व नगर परिषद को सूचना दी, जिसके बाद पशुपालन विभाग पांवटा साहिब व नगर परिषद की टीमें मौके पर पहुंचीं और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को काबू कर गऊशाला में पहुंचाया। उधर, पशुपालन विभाग पांवटा साहिब के डाॅ. अमित महाजन ने बताया कि एक सांड के हमले से करीब 4 लोग घायल हुए है। सांड को काबू कर गऊशाला में पहुंचाया दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here