नूरपुर में भाजपा युवा मोर्चा ने लगाया रक्तदान शिविर

Edited By prashant sharma, Updated: 01 May, 2021 06:27 PM

bjp youth front set up blood donation camp in noorpur

सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा ज़िला नूरपुर ने आज कमेटी हॉल नूरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के नूरपुर जिलाध्यक्ष रमेश राणा ने किया।

नूरपुर (संजीव महाजन) : सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा ज़िला नूरपुर ने आज कमेटी हॉल नूरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के नूरपुर जिलाध्यक्ष रमेश राणा ने किया। शिविर में सिविल हॉस्पिटल पठानकोट की टीम ने डॉ माधवी के नेतृत्व में भाग लिया। शिविर की अध्यक्षता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज हैप्पी ने की। पंकज हैप्पी ने बताया कि युवा मोर्चा भारतीय जनता युवा मोर्चा के ऊर्जावान अध्यक्ष अमित ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में 1 से 16 मई तक संगठनात्मक जिलों में रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी। उन्होंने बताया कि जब 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण होगा तब इस आयु ग्रुप के लोग अगले 2 महीने तक रक्तदान नहीं कर पाएंगे तो पूरे प्रदेश व देश में रक्त का संकट आएगा। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए युवा मोर्चा सभी युवाओं से अपील करता है कि वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान अवश्य करें। इस मौके पर 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौक़े पर कांगड़ा बैंक के उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आदर्श शर्मा, महासचिव हरनाम डढवाल व मनोज शर्मा ,शेखू जरयाल, गैरी राजपूत, दविन्द्र विंदा,रजत, मनोज कालू, वरुण पठानिया, हरप्रीत संधू, व नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया आदि उपस्थित थे।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!