भाजपा ने 92 प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण

Edited By prashant sharma, Updated: 18 Feb, 2021 10:37 AM

bjp trains 92 trainers

प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में भाजपा कार्यसमिति की बैठक से पहले बुधवार को पार्टी प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 92 प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, जो कि आगामी समय में अन्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे।

धर्मशाला (जिनेश) : प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में भाजपा कार्यसमिति की बैठक से पहले बुधवार को पार्टी प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 92 प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, जो कि आगामी समय में अन्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे। यह बात प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने प्रेस वार्ता में कही। शिविर में प्रशिक्षकों को वैचारिक, राजनीतिक मुद्दों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में प्रशिक्षण शिविर 20 से 25 फरवरी तक संपन्न करवाए जाएंगे। वहीं मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर 25 फरवरी से 5 मार्च तक पूरे करवाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग उपरांत प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का एजेंडा तैयार किया गया, जिसमें प्रदेश में भाजपा के मिशन रिपीट, 4 नगर निगमों व 6 नगर पंचायतों के चुनाव सहित फतेहपुर उपचुनाव पर भी रणनीति बनाई गई। 

उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव में मिली जीत को देखते हुए भाजपा ने ग्रामसभा से विधानसभा तक नया नारा दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने कार्यकर्ताओं की मेहनत से पंचायत चुनावों में जीत दर्ज की है, उसी तरह विधानसभा में भी जीत दर्ज करेगी और मिशन रिपीट अवश्य पूरा होगा। बढ़ती महंगाई पर पूछे गए सवाल पर शर्मा ने कहा कि कीमतें बढ़ना सरकार की नाकामी नहीं है, क्योंकि कोविड-19 के चलते कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी होंगी कि कुछ चीजों की कीमतों में इजाफा हुआ होगा, लेकिन अभी समय है और कीमतें कम करने का सरकार का प्रयास रहेगा। सी.यू. के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री व सांसद इस मामले में प्रयासरत हैं तथा जल्द सी.यू. का कार्य शुरू होगा, ऐसा मेरा विश्वास है और जिसका फायदा भी भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!