Bilaspur: गलत दिशा में आई कार ने एम्बुलेंस को मारी टक्कर, घायलों का इलाज जारी

Edited By Jyoti M, Updated: 01 Oct, 2024 12:16 PM

bilaspur a car coming from the wrong direction hit an ambulance

घुमारवीं के पास फोरलेन पर एक आल्टो कार ने गलत दिशा में आकर एम्बुलैंस को टक्कर मार दी, जिससे एम्बुलैंस को नुक्सान पहुंचा है और कार में सवार लोग घायल हो गए।

हिमाचल डेस्क (कुलवंत): घुमारवीं के पास फोरलेन पर एक आल्टो कार ने गलत दिशा में आकर एम्बुलैंस को टक्कर मार दी, जिससे एम्बुलैंस को नुक्सान पहुंचा है और कार में सवार लोग घायल हो गए। चुनी लाल पुत्र दिले राम निवासी अड़ेशा डा. कलवारी तहसील बन्जार जिला कुल्लू ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह मेडस्वान फाऊंडेशन में 108 एम्बुलैंस चालक तथा क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कार्यरत है।

गत दिन वह आई.जी.एम.सी. शिमला में मरीज पद्मा शर्मा को छोड़ने के बाद योगेन्द्र के साथ कुल्लू रवाना हुआ तो फोरलेन राईंयां के पास एक कार गलत दिशा में आकर तेज रफ्तार से एम्बुलैंस से टकरा गई। हादसे में एम्बुलैंस को नुक्सान पहुंचा तथा कार सवारों को भी चोटें आई।

घायलों को एम्स कोठीपुरा ले जाया गया। कार सवार की पहचान कपिल थौटा पुत्र सूरत राम निवासी मालती रोहड़ जिला शिमला के रूप में हुई है। डी.एस.पी. घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!