Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jan, 2023 09:57 PM
नालागढ़ के तहत किरपालपुर पटवार सर्कल के पटवारी को विजीलैंस की टीम ने 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। उक्त पटवारी पर जमीन का इंतकाल करने की एवज में 6 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है।
बी.बी.एन. (ब्यूरो): नालागढ़ के तहत किरपालपुर पटवार सर्कल के पटवारी को विजीलैंस की टीम ने 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। उक्त पटवारी पर जमीन का इंतकाल करने की एवज में 6 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो बद्दी के डी.एस.पी. योगेश जोशी की अगुवाई में टीम ने यह कार्रवाई की और जैसे ही शिकायतकर्ता ने पटवारी को 6 हजार रुपए की रिश्वत दी, तो टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि पटवारी ने जमीन के इंतकाल की एवज में 6 हजार रुपए की डिमांड की थी। एस.पी. विजीलैंस एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला अंजुम आरा ने बताया कि मामला दर्ज कर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई जारी है।