बाली ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया मुखिया होने का 'धर्म'

Edited By Punjab Kesari, Updated: 26 Jul, 2017 03:41 PM

bali has chief minister reminded of headman the being of religion

खाद्य आपूर्ति, परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने नगरोटा बगवां के हटवास में स्थित ओबीसी भवन में क्षेत्र के युवाओं से सीधा संवाद किया।

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): खाद्य आपूर्ति, परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने नगरोटा बगवां के हटवास में स्थित ओबीसी भवन में क्षेत्र के युवाओं से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स विशेष रूप से उनके साथ उपस्थित रहीं। बाली ने विविध मुद्दों पर युवाओं का मार्गदर्शन किया और उनकी जिज्ञासाओं एवं सवालों का समाधान किया। युवाओं से सीधे संवाद के पश्चात मीडिया द्वारा किए गए प्रश्न की मुख्यमंत्री और प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच चले तकरार से कांग्रेस को प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में नुकसान उठाना पड़ सकता है।


मुख्यमंत्री को याद दिलाया मुखिया होने का धर्म
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को याद मुखिया होने का धर्म याद दिलाया। उन्होंने कहा कि जो मुखिया होते हैं उनका फर्ज होता है कि वह सारे परिवार को संभाल कर रखें और परिवार में ऐसा न हो जो शरारती हो, उसको ज्यादा एहमियत मिल जाए। बाली ने तर्क देते हुए कहा कि जो बच्चा पढ़ाई करने वाला है उसको हम सदा दबाते रहे। उन्होंने कहा कि सुक्खू पार्टी के मुखिया हैं और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सरकार के मुखिया हैं। उनको मिल बैठकर उनके बीच चल रहे मसले को हल कर लेना चाहिए। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की स्टेटमेंट भी पढ़ी है कि अगर डेमेज बहुत ज्यादा हो, उसके लिए हमें विराम लगाने की आवश्यकता है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!