Edited By Updated: 23 Nov, 2016 04:57 PM

सोलन की बाहरा विश्वविद्यालय में डा. वीजनर टैस्ट एंड ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने प्लेसमैंट ड्राइव आयोजित की।
सोलन: सोलन की बाहरा विश्वविद्यालय में डा. वीजनर टैस्ट एंड ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने प्लेसमैंट ड्राइव आयोजित की। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एस.के. बंसल ने बताया कि यह ड्राइव मुख्यत: बी.टैक. मैकेनिकल, इलैक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग और एम.बी.ए. मार्कीटिंग के 2017 में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए थी। डा. बंसल ने बताया कि डा. वीजनर टैस्ट एंड ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड एक जर्मन कंपनी है जिसका कार्यालय भारत में बेंगलुरु में स्थित है।
कंपनी की ओर से आए मानव संसाधन अधिकारी अमित के.आर. व तकनीकी अभियंता मनोज बी.एस. ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के उपरांत बाहरा विश्वविद्यालय से 16 छात्रों का चयन किया गया, जिनमें से 14 बी.टैक. एवं 2 एम.बी.ए. से हैं। डा. बंसल ने जानकारी दी कि इंजीनियरिंग के छात्रों का चयन प्रशिक्षु इंजीनियर एवं एम.बी.ए. के छात्रों का चयन सैल्स अधिकारी के पदों के लिए किया गया है। बी.टैक. के चयनित छात्रों को 2.4 लाख रुपए सालाना व अतिरिक्त भत्तों और एम.बी.ए के छात्रों को 2.4 सालाना वेतन पर नियुक्ति मिली है।