कुल्लू के नेताओं की लड़ाई पहुंची विधानसभा, कांग्रेस का सदन से वाकआउट

Edited By prashant sharma, Updated: 14 Sep, 2020 04:00 PM

assembly of kullu leaders reached assembly congress walkout from the house

दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार दोपहर बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के मामले को सदन में उठाया।

शिमला (योगराज) : दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार दोपहर बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के मामले को सदन में उठाया। सुंदर ठाकुर भाजपा नेताओं के उनके परिसर में घुसकर घुसकर हुड़दंग करने के विरोध में एसपी कुल्लू ऑफिस में 48 घंटे से धरने पर है और अब एसपी ऑफिस को सील कर दिया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने सफाई दी ओर कहा कि मामला कोर्ट में है। कांग्रेसी नेता एसपी ऑफिस से निकलने को तैयार नहीं थे क्योंकि वहां एक मामला कोरोना का आने के बाद सील किया है। विपक्ष का आरोप है कि जो मामला आया है उस पर जवाब नहीं दिया जा रहा, जबकि सीएम का कहना था कि वे जवाब दे रहे हैं, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने सीटों से उठकर सदन में भारी शोरगुल शुरू कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। इसे देखते हुए सत्तापक्ष के सदस्य भी सीटों से उठे और नारेबाजी करने लगे ओर सदन से वाकआउट कर दिया। 

अग्निहोत्री ने कहा कि एसपी ने अपने ऑफिस को कैसे सील कर दिया और एमएलए को भी कंटेनमेंट जोन में सील कर दिया। क्योंकि किसी भी ऑफिस को सील करने का काम मेजिस्ट्रेट कर सकता है, लेकिन उन्होंने खुद ही इसे सील कर दिया। अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्य सचिव ने आदेश दिया है कि यदि एक-दो मामले आते हैं तो ऑफिस को सील नहीं किया जा सकता। ऑफिस को सेनिटाइज किया जाए, लेकिन एसपी ने खुद ही आदेश दिए और यह साजिश है कि विधायक को कंटेनमेंट जोन में अंदर रखा जाए। यदि करना था तो इससे पहले विधानसभा को सूचित किया जाता। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि एमएलए के इंस्टीट्यूशन को मत गिराया जाए। उन्होंने एसपी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की और कहा कि किस आदेश के तहत एसपी ने ऑफिस को सील किया। 

कांग्रेस के साथ सीपीआईएम के एकमात्र विधायक राकेश सिंघा ने भी सुंदर सिंह मामले में वाकआउट किया। उन्होंने कहा कि ये लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों पर खतरा है आज एक विधायक के साथ ऐसा हुआ कल दूसरे के साथ होगा इसलिए वह इसका विरोध करते है। इस बीच सीएम ने कहा कि, सुंदर ठाकुर एसपी ऑफिस के अंदर जाकर धरने पर बैठ गए। फिर वहां एक एएसआई वहां पर कोरोना पाजिटिव आ गए। इससे वहां चिंता का माहौल हो गया।

उन्होंने कहा कि नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत सीएम ने कहा कि 10 लोग वहां विधायक के साथ एसपी कार्यालय के अंदर धरने पर बैठे। इस बीच उनसे आग्रह किया कि उठ जाएं, उनकी बात आ चुकी है। उनकी मांग है कि महेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि आज सुंदर ठाकुर ने सभी कांग्रेसजनों को वहां आमंत्रित किया। सीएम ने कहा कि इस मामले को कंगना का मुद्दा न बनाएं। गलत कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सदन में जिम्मेदारी के साथ बात कही है। किसी भी विधायक और मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। इस मामले में हर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद छानबीन की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!