पालमपुर में BJP पर बरसे आनंद शर्मा, कहा-देशहित में Modi की विदाई जरूरी

Edited By Vijay, Updated: 09 May, 2019 06:01 PM

anand sharma target on bjp

पालमपुर में आयोजित कांग्रेस की रैली में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने जहां कांगडा-चम्बा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के पक्ष में वोट करने की अपील की तो वहीं भाजपा पर भी जमकर निशाने...

पालमपुर (संजीव राणा): पालमपुर में आयोजित कांग्रेस की रैली में बतौर मुख्यातिथि  पहुंचे राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने जहां कांगडा-चम्बा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के पक्ष में वोट करने की अपील की तो वहीं भाजपा पर भी जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में जो अन्याय हुआ है उसका बदला लेने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि देश में बदलाव की आवाज है और देशहित में नरेंद्र मोदी की विदाई जरूरी है। यह परिवर्तन हाथ से ही संभव है।
PunjabKesari, Anand Sharma Image

मोदी देश से नहीं बल्कि यह देश उनसे बड़ा है

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कि हमारे आने से पहले देश में कुछ नहीं हुआ, यह कहना देश का अपमान है। उन्होंने कहा कि मोदी यह याद रखें कि वे देश से नहीं बल्कि यह देश उनसे बड़ा है। उन्होंने मोदी को याद दिलाया कि उनके आने से पहले देश परमाणु शक्ति बन चुका था और देश ने कई उपलब्धियां हासिल कर ली थीं।
PunjabKesari, Congress Leader Image

अस्वस्थ है मोदी की मानसिकता

उन्होंने कहा कि मोदी की मानसिकता अस्वस्थ है। देश के प्रधानमंत्री होने के नाते उन्हें जनभावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल, पालमपुर के विधायक अशीष बुटेल व बैजनाथ के पूर्व विद्यायक किशोरी लाल भी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!