30 सितंबर तक हर हाल में ई-केवाईसी करवाएं राशन कार्डधारक

Edited By Rahul Singh, Updated: 18 Aug, 2024 09:45 AM

all ration card holders should do e kyc till september 30

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी करवाने की तिथि को 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों के...

हमीरपुर: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी करवाने की तिथि को 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने मई 2022 से प्रदेश भर में राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी करने का अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य की ई-केवाईसी संबंधित उचित मूल्य पर दुकान की जा रही है। ई-केवाईसी प्रक्रिया के तहत प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य को अपना नाम, जन्म तिथि आदि का मिलान अपने आधार डाटा के साथ करना है।

जिला नियंत्रक ने बताया कि जिला हमीरपुर में अभी तक केवल 83 प्रतिशत राशन कार्डधारकों द्वारा ही अपनी ई-केवाईसी करवाई गई है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि को बार-बार आगे बढ़ाने के बावजूद कुछ उपभोक्ता अपना ई-केवाईसी प्रमाणीकरण नहीं करवा रहे हैं। अरविंद शर्मा ने बताया कि अब यदि कोई उपभोक्ता 30 सितंबर 2024 तक भी ई-केवाईसी प्रमाणीकरण नहीं करवाता है तो उसका राशन कार्ड अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- नेरी महाविद्यालय के बॉयज हॉस्टल के लिए दो करोड़ रुपए देने की घोषणा

जिला नियंत्रक ने कहा कि जिन राशन कार्ड उपभोक्ताओं ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वे शीघ्र अपनी निकटतम उचित मूल्य की दुकान पर 30 सितंबर से पहले इसे हर हाल में करवा लें। उन्होनें कहा कि जिला हमीरपुर के वे राशन कार्ड धारक जो शिक्षा, रोजगार और अन्य कारणों से प्रदेश के ही किसी अन्य जिला में रह रहे हैं, वे भी अपनी निकटतम उचित मूल्य की दुकान पर ई-केवाईसी करवा लें। इसके अतिरिक्त लाभार्थी अपने नवीनतम सक्रिय मोबाइल नंबर विभाग से साझा कर खाद्यान्नों संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं। उपभोक्ता विभागीय वेबसाइट ईपीडीएस.एचपी.जीओवी.इन पर राशन कार्ड में खुद अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर अपना आधार नंबर दर्ज करने के उपरांत अपना मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!