Edited By Vijay, Updated: 15 Feb, 2020 02:40 PM

बद्दी में पुलिस ने भारत सरकार व वीआईपी का स्टिकर लगी एक गाड़ी पकड़ी है जिसका चालक व सवार नशे में धुत्त थे। पुलिस ने गाड़ी से एक एयरगन भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार बद्दी में साई रोड में पुलिस की क्यूआरटी टीम गश्त पर थी। इस दौरान एक निजी गाड़ी...
बीबीएन (ब्यूरो): बद्दी में पुलिस ने भारत सरकार व वीआईपी का स्टिकर लगी एक गाड़ी पकड़ी है जिसका चालक व सवार नशे में धुत्त थे। पुलिस ने गाड़ी से एक एयरगन भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार बद्दी में साई रोड में पुलिस की क्यूआरटी टीम गश्त पर थी। इस दौरान एक निजी गाड़ी आई, जिस पर भारत सरकार व वीआईपी का स्टिकर लगा हुआ था। पुलिस ने जांच की तो गाड़ी से एयरगन भी बरामद हुई।
शराब के नशे में धुत्त थे चालक व सवार
एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करके अढ़ाई हजार रुपए जुर्माना किया है। उन्होंने बताया कि चालक व सवार दोनों शराब के नशे में थे। उन्होंने रौब दिखाने के लिए गाड़ी पर भारत सरकार व वीआईपी का स्टिकर लगाया था और एयरगन भी रखी थी। उन्होंने बताया कि डीएसपी बद्दी इसकी जांच कर रहे हैं।