राजस्थान के बाड़मेर में वायु सेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, संधोल के पायलट मोहित राणा शहीद

Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 29 Jul, 2022 02:28 PM

air force mig 21 fighter plane crashes in rajasthan s barmer

राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायु सेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

संधोल/मंडी (ब्यूरो) : राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायु सेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के पायलट की मौत हो गई। मंडी जिले के संधोल के गांव जोल का पायलट इस विमान को उड़ा रहा था। पायलट की पहचान विंग कमांडर मोहित राणा पुत्र रिटायर्ड कर्नल ओम प्रकाश राणा व माता प्रभात राणा निवासी संधोल मंडी के रूप में हुई है।
मोहित का परिवार इन दिनों मुल्लापुर चंडीगढ़ में रह रहा है। मोहित की पढ़ाई सैनिक स्कूल शिलांग में हुई है, जहां से उनका चयन वायुसेना के लिए हुआ। मोहित राणा की 3 वर्ष की एक बेटी भी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहित राणा गत रात्रि 9 बजे की आखिरी उड़ान पर थे। विमान में खराबी के चलते मात्र 10 मिनट में ही यह राजस्थान के बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मोहित व उसके साथी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूरी पर गिराया अन्यथा जानमाल का नुकसान ज्यादा हो सकता था हालांकि मोहित व उसका साथी पैराशूट से निकल सकते थे लेकिन इन दोनों ने बहादुरी के साथ कई जिंदगियां बचा लीं। मोहित 15 दिन पहले ही अपने गांव आया था। विमान में 2 पायलट सवार थे और इस दुखद हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए। मिग विमान के नीचे गिरते ही करीब 15 फुट गड्ढा हो गया और इसमें आग लग गई।
जानकारी मिल रही है कि मोहित व उसके साथी के पार्थिव को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचाया जा रहा है। वायुसेना की जरूरी जांच के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार संभवत: चंडीगढ़ में ही होगा।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बाड़मेर के भीमड़ा में भारतीय वायु सेना के मिग-21 विमान क्रैश होने से विमान में सवार दोनों पायलट के शहीद होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। दुखद सूचना है कि इसमें वीरभूमि हिमाचल के जिला मंडी के वीर सपूत पायलट मोहित जी भी शहीद हुए हैं। ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। दुख की इस घड़ी में हम शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!