किन्नौर जिला में दो दिन बाद मौसम हुआ सुहावना, तापमान माईनस 18 से 20 डिग्री लुढ़का नीचे

Edited By prashant sharma, Updated: 05 Feb, 2022 11:09 AM

after two days in kinnaur district the weather became pleasant

किन्नौर जिला में दो दिन बर्फबारी के बाद आज मौसम सुहावना हुआ है पर आसमान में हल्के बादल अभी भी छाए हुए है। इसी के चलते किन्नौर जिला का तापमान इतना नीचे लुढ़क चुका है कि सुबह कोई व्यक्ति घर से बाहर निकले

किन्नौर (अनिल कुमार) : किन्नौर जिला में दो दिन बर्फबारी के बाद आज मौसम सुहावना हुआ है पर आसमान में हल्के बादल अभी भी छाए हुए है। इसी के चलते किन्नौर जिला का तापमान इतना नीचे लुढ़क चुका है कि सुबह कोई व्यक्ति घर से बाहर निकले तो ठंड से बीमार होने का खतरा बना हुआ है। जिला में फरवरी माह में तापमान माईनस 18 से 20 डिग्री नीचे गिरा कि आज सभी पैदल मार्ग सड़क मार्ग बर्फ की मोटी परत से जम चुकी है और फिलहाल वाहनों समेत लोगों की आवाजही भी बन्द हो चुकी है। 

जिला में दो दिन बर्फबारी के बाद बागवानों के चेहरे जरूर खिले हुए है क्योंकि जिला में बर्फबारी से अब सेब के बगीचों में चिलिंग आवर का समय भी पूरा हुआ है। वही बागवानों की खुशी के साथ कुछ लोगो के लिए यह बर्फबारी आफत बनकर आई है। खासकर बाजार वाले क्षेत्रों मे दो दिन से पीने के पानी की जलस्त्रोत जमने से पानी की सप्लाई बन्द हो गयी है ऐसे मे लोगो को पीने के पानी की समस्याएं उत्पन्न हो रही है। जिला प्रशासन ने लोगों को आगामी एक दो दिनों तक बिना वजह सफर करने से भी मनाही की है क्योंकि जिला में मौसम साफ होने के बाद पहाड़ों से ग्लेशियर के साथ भूस्खलन का खतरा भी बढ़ जाता है ऐसे में लोगो के जान माल का नुकसान भी हो सकता है। डीसी किन्नौर ने पर्यटको को भी जिला के जिस पर्यटन स्थल में रुके हुए है, फिलहाल उन स्थानों पर रुकने को कहा है ओर जैसे ही सभी सड़क मार्ग बहाल होते है उसके बाद ही पर्यटक अपने गंत्वयों की और जाने का विचार करे ताकि सभी पर्यटक अपने गंत्वयों तक सुरक्षित पहुंच सके।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!