कड़कड़ाती ठंड में दौड़ से पहले मांगे गए शपथ पत्र, सैकड़ों युवाओं में मचा हड़कंप

Edited By kirti, Updated: 09 Jan, 2020 11:25 AM

affidavit sought before race in bitter cold

कड़कड़ाती ठंड में भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने आए युवा उस समय परेशान हो गए जब भर्ती कार्यालय द्वारा उनसे दौड़ में हिस्सा लेने से पहले ही शपथ पत्र मांग लिए गए। लेकिन अधिकतर युवाओं के पास शपथ पत्र मौजूद नहीं थे। दरअसल पहले सेना भर्ती प्रक्रिया के...

ऊना (अमित): कड़कड़ाती ठंड में भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने आए युवा उस समय परेशान हो गए जब भर्ती कार्यालय द्वारा उनसे दौड़ में हिस्सा लेने से पहले ही शपथ पत्र मांग लिए गए। लेकिन अधिकतर युवाओं के पास शपथ पत्र मौजूद नहीं थे। दरअसल पहले सेना भर्ती प्रक्रिया के शारीरिक परीक्षण के बाद ही अभ्यार्थियों से शपथ पत्र लिए जाते थे लेकिन इस बार शारीरिक परीक्षण से पहले ही युवाओं से शपथ पत्र मांग लिए गए जिस कारण दौड़ से पहले ही युवाओं को कड़कड़ाती ठंड में सुबह चार बजे ही इंदिरा मैदान से तहसील परिसर तक की दौड़ लगानी पड़ गई।
PunjabKesari

जैसे तैसे कर स्थानीय लोगों की सूचना पर नोटरी तहसील में पहुंचे और युवाओं के शपथ पत्र बनाये गए। इस दौरान शपथ पत्र बनाने वालों की मनमानी भी देखने को मिली जिन्होंने ज्यादा फीस वसूल की वहीँ एक अधिवक्ता ने तो इंदिरा मैदान में ही पहुंचकर निशुल्क सेवा भी उपलब्ध करवाई। शपथ पत्रों के कारण भर्ती प्रक्रिया भी तय समय से डेढ़ घंटा देरी से शुरू हुई। अभ्यार्थियों ने बताया कि पहले शारीरिक परीक्षण के बाद ही एफिडेविट लिया जाता था लेकिन इस बार दौड़ से पहले ही एफिडेविट मांग लिया गया है जिस कारण उन्हें खासी परेशानी हो रही है।

कई युवाओं ने बताया कि 50 रुपए बनने वाले एफिडेविट के 250 रुपए तक लिए जा रहे है। वहीँ भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल सतीश कुमार ने बताया कि भर्ती कार्यालय की वेवसाइट पर सभी जरूरी दस्तावेज लाने की जानकारी दी गई थी लेकिन कई युवा एफिडेविट लेकर नहीं आये थे जिन्हे दस बजे तक एफिडेविट लाने को कहा गया है। निदेशक ने साफ़ कर दिया है कि अगले दिन होने वाली भर्ती प्रक्रिया में एफिडेविट न लाने वाले युवाओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा इसलिए सभी अभयार्थी एफिडेविट साथ लेकर ही आए।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!