आचार्य देवव्रत बोले-आर्य समाज सकारात्मक और शांतिपूर्ण जीवन का पक्षधर

Edited By Vijay, Updated: 27 Jul, 2018 03:45 PM

acharya devvrat said arya samaj conformable for positive and peaceful life

राज्यपाल आचार्य देवव्रत जो संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरे पर हैं, उन्होंने आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका द्वारा आयोजित 28वें आर्य महाधिवेशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आर्य समाज मजबूत नैतिक मूल्यों तथा शांतिपूर्ण एवं सकारात्मक जीवन जीने के लिए...

शिमला (राक्टा): राज्यपाल आचार्य देवव्रत जो संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरे पर हैं, उन्होंने आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका द्वारा आयोजित 28वें आर्य महाधिवेशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आर्य समाज मजबूत नैतिक मूल्यों तथा शांतिपूर्ण एवं सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से है और हमें अपनी परम्पराओं को कायम रखते हुए समय के साथ आगे बढऩा चाहिए। हमें वह हर नई चीज सीखनी चाहिए जो विकास में सहायक है और समय के साथ आगे बढऩे तथा भविष्य के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सहानुभूति, करूणा, संवेदनशीलता और एकत्व, भाईचारा, समाज में शांति, मानवीय मूल्यों की शिक्षा ही हमारी सभ्यता की शानदार विशेषताएं हैं।


स्वामी दयानन्द सरस्वती ने की थी आर्य समाज की स्थापना
उन्होंने कहा कि आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा 1875 में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए की गई थी। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानन्द सरस्वती मजबूत सांस्कृतिक तथा संगठित भारत की आधारशिला थे और उनकी शिक्षाएं वर्तमान परिपेक्ष्य में अधिक प्रासंगिक हैं। आर्य समाज की स्थापना वेदों में वर्णित पौराणिक ज्ञान का प्रचार करने के लिए की गई थी। उन्होंने कहा कि सत्यार्थ प्रकाश महर्षि दयानन्द द्वारा लिखित महान ग्रंथ है तथा उन्होंने इस महान ग्रंथ की रचना मानव जाति के कल्याण के लिए की थी। उन्होंने कहा कि आर्य समाज का मुख्य उद्देश्य विश्व कल्याण है तथा प्रत्येक व्यक्ति का उद्देश्य शारीरिक, आध्यात्मिक तथा समाज की भलाई के लिए काम करना है। प्रत्येक व्यक्ति के प्रति हमारा व्यवहार, स्नेह, सच्चाई व न्याय द्वारा निर्देशित होना चाहिए।


आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका के प्रयासों को सराहा
उन्होंने आर्य प्रतिनिधि सभा अमेरिका द्वारा इस बड़े महासम्मेलन के आयोजन के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन आयोजनों से वेदों में वर्णित सिद्धान्तों आपसी सौहार्द, न्याय, सच्चाई को बल मिलता है जबकि नस्लीय व जातीय भेदभावों जैसी सामाजिक विषमताओं से दूर रहने की शक्ति मिलती है। इस दौरान आचार्य आशीष दर्शनाचार्य, राज्यपाल के ओ.एस.डी. डा. राजेन्द्र विद्यालंकार, डा. विजय विद्यालंकार, आचार्य ब्रह्म देव, मुकुन लाल, डा. बलवीर आचार्य, डा. सुश्रुत सामाशर्मी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रतिभागियों, वैदिक विशेषज्ञों, योग विशेषज्ञों के अलावा दुनियाभर से आए वक्ताओं ने इस महाअधिवेशन में अपने विचार रखें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!