नदी किनारे मछलियों को चारा डालने गई महिला के साथ हुआ हादसा

Edited By kirti, Updated: 02 Mar, 2020 12:40 PM

accident occurred with woman who went to feed the fish

रविवार सुबह के समय पैर फिसलने से ब्यास नदी की तेज धारा में बह रही महिला के लिए साथ लगते गांव का एक युवक फरिश्ता बनकर पहुंचा। जानकारी के अनुसार करोंठी गांव की एक महिला रविवार सुबह के समय करीब 7 बजे मछलियों को चारा डालने ब्यास नदी के..

 

जयसिंहपुर : रविवार सुबह के समय पैर फिसलने से ब्यास नदी की तेज धारा में बह रही महिला के लिए साथ लगते गांव का एक युवक फरिश्ता बनकर पहुंचा। जानकारी के अनुसार करोंठी गांव की एक महिला रविवार सुबह के समय करीब 7 बजे मछलियों को चारा डालने ब्यास नदी के किनारे गई हुई थी। चारा डालते समय पैर फिसलने से महिला पानी के तेज बहाव में गिर गई और पानी में बहने लगी। तभी कुछ दूरी पर अपने खेतों में काम कर रहे लियुंडा गांव निवासी राहुल कुमार पुत्र राजिंद्र कुमार की नजर उस पर पड़ गई। महिला को डूबते देख युवक ने जरा भी देरी किए बिना महिला की तरफ दौड़ लगा दी और ब्यास नदी में कूद गया। युवक ने अकेले ही कड़े संघर्ष के बाद महिला को डूबने से बचा लिया और किनारे तक ले आया।

तभी उसी तरफ सुबह की सैर के लिए निकले बरड़ाम पंचायत के पूर्व उपप्रधान सुनील राणा और उनके साथी रंजीत राणा भी घटना को होते देख मौके पर पहुंच गए। रंजीत राणा ने दूरभाष के माध्यम से इस घटना की सूचना लम्बागांव व आलमपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आलमपुर चौकी के प्रभारी पराक्रम सिंह, लम्बागांव से ए.एस.आई. गुलशन रांगड़ा, रणजीत सिंह व संजीव कुमार की टीम मौके पर पहुंची और महिला के बयान लिए। हालांकि इस बारे में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है। दिनभर युवक के साहस की प्रशंसा की जाती रही वहीं लोग युवक को सराहनीय काम के लिए सम्मानित किए जाने की मांग भी कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!