Edited By Kuldeep, Updated: 11 Dec, 2024 04:43 PM
आनी उपमंडल के तहत आनी कस्बे के साथ लगते गांव शमेशा में भालुओं के हमले से एक महिला घायल हो गई। शमेशा गांव की महिला जय देवी पत्नी झाबे राम बुधवार प्रातः शौचालय जा रही थी तो दो भालुओं ने हमला कर दिया।
आनी: आनी उपमंडल के तहत आनी कस्बे के साथ लगते गांव शमेशा में भालुओं के हमले से एक महिला घायल हो गई। शमेशा गांव की महिला जय देवी पत्नी झाबे राम बुधवार प्रातः शौचालय जा रही थी तो दो भालुओं ने हमला कर दिया। गांव के लोग इकट्ठा हो गए जिसके बाद भालू वहां से भाग गए। घायल महिला जय देवी को आनी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
डा. राजेश राणा ने कहा कि भालुओं के हमले से महिला को पीठ व बाजू में चोट आई है। फिलहाल महिला की स्थिति ठीक है। समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने वन विभाग से इस बारे में भालुओं को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने का आग्रह किया है। उधर, प्रशासन ने शमेशा व आसपास के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। गौरतलब है कि आनी क्षेत्र में पहले भी भालू के हमले में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है।