नशे में धुत्त होकर सड़कों पर घूमने पर व्यक्ति होगा बी.पी.एल. सूची से बाहर

Edited By prashant sharma, Updated: 29 Jul, 2021 03:39 PM

a person will be bpl if he walks on the streets while intoxicated off list

उपमंडल देहरा की पंचायत डोहग पलोटी में जो व्यक्ति नशे में धुत्त होकर सड़कों पर घूमते या कहीं भी पड़े मिले तो उनका नाम बी.पी.एल. सूची से बाहर कर दिया जाएगा। यह निर्णय डोहग पलोटी पंचायत की प्रधान पूनम ठाकुर ने लिया है।

हरिपुर (गगन) : उपमंडल देहरा की पंचायत डोहग पलोटी में जो व्यक्ति नशे में धुत्त होकर सड़कों पर घूमते या कहीं भी पड़े मिले तो उनका नाम बी.पी.एल. सूची से बाहर कर दिया जाएगा। यह निर्णय डोहग पलोटी पंचायत की प्रधान पूनम ठाकुर ने लिया है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने यह निर्णय ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए लिया है जो वैसे तो बी.पी.एल. में शामिल होने के लिए गरीब बने रहते हैं और रोजाना शराब का सेवन करते हैं। पंचायत ने चेतावनी दी है कि खुद को जानबूझकर गरीब दर्शाकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों को भी सूची से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजाना 300 रुपए की शराब खरीदने वाला व्यक्ति गरीब कैसे हो सकता है।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जिनके बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं उनका नाम भी बी.पी.एल. सूची से काट दिया जाएगा। गौरतलब है कि डोहग पलोटी पंचायत की पहली ग्राम सभा हुई है जिसमे प्रधान पूनम ठाकुर ने कहा कि उनकी पंचायत विकास कार्यों के लिए वचनबद्ध है तथा उनके कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के कार्य किया जाएगा। जो भी व्यक्ति उनके पास किसी समस्या को लेकर आएगा पंचायत उसका भरपूर सहयोग करेगी। उपद्रवियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रधान पूनम ठाकुर, पंचायत सचिव विजय कुमार, उप प्रधान यशपाल व समस्त वार्ड मैम्बर उपस्थित रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!