HPU के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे 400 मेधावी

Edited By Vijay, Updated: 10 Oct, 2018 10:36 PM

400 brilliant students will get honor by president in convocation of hpu

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह में 400 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान सत्र 2015-16 और सत्र 2016-17 के लिए कुल 231 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल से नवाजा जाएगा।

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह में 400 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान सत्र 2015-16 और सत्र 2016-17 के लिए कुल 231 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल से नवाजा जाएगा। इसके अलावा 169 विद्यार्थियों को पीएच.डी. की डिग्री पूरी करने पर भी सम्मानित किया जाएगा। मेधावी विद्यार्थियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे और दीक्षांत भाषण भी देंगे। इस मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अति विशिष्टातिथि होंगे और विशिष्टातिथि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज होंगे। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी है, साथ ही अधिसूचना भी जारी कर दी है। अधिसूचना के तहत दीक्षांत समारोह की पूर्व संध्या पर 29 अक्तूबर को विश्वविद्यालय के सभागार में रिहर्सल होगी। रिहर्सल में भाग लेना अनिवार्य है और जो विद्यार्थी रिहर्सल में भाग नहीं लेगा, उसे 30 अक्तूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सत्र 2015-16 के लिए गोल्ड मैडल से सम्मानित होने वाले मेधावी विद्यार्थियों की सूची
मोनिका चौधरी, निर्मल सिंह, पवन कुमार, स्मृति बंसल, किरण शर्मा, प्रवीण कुमार, इशिता चौहान, कल्पना देवी, सोनम पंवर, वंदना देवी, कल्पना शर्मा, विकास, मंगलेश कुमारी, मोनिका शर्मा, रवि राम, दिव्या ठाकुर, वर्षा, कंचन बाला, हफिजउलाह, अनिल, श्रेया भारद्वाज, शीतल, ममता देवी, प्रियंका, नेम राज, नीलांशी भट्टनागर, लता कुमारी, अर्चना कुमारी, नरेश कुमार, मंजुला बिष्ट, अनुराग कुमार मौर्य, कृतिका कुमारी, रेणुका, सचिन गौतम, पूनम, रमेश वर्मा, शिवानी, वंदना कुमारी, अनुराधा, दीपिका शर्मा, चंद्रकांत, साक्षी, मधुबाला, मेघना गर्ग, ललिता, तनवी, नैन्सी राणा, शिवानी, प्रतिभा, अवंतिका, शैलजा ठाकुर, तस्लीमा, कविता, सोनल चौधरी, प्रिंसी, चिंता देवी, नेताली, अनुप्रिया, प्रियंका जस्वाल, अटल सोनिया, पूजा देवी, सरिता, परविंद्र, प्रीति शर्मा, रेशम सिंह, आकांशा, अंकिता चौधरी, जोबन प्रीत सिंह, शिखा शर्मा, निशा कुमारी, रूबीना शर्मा, दीप्ति, जैनी, भामिनी, रूपम चोपड़ा, अक्षिता सिंह ठाकुर, प्रियंका भारद्वाज, आस्था सिंह, मंजू देवी, कल्पना, जीवन कुमार, मोहन लाल, मोहित कुमार, ओम प्रकाश, मधु बाला, दिव्या, नवनीत कौशल, पूजा राज शर्मा, मोनिका देवी, धनेश्वरी, शिवानी मेहरा, नवनीत, अजय, अमिशा, कंचन देवी, यनछन शर्मा, आंचल आर्य, चेतना कुमारी, अजय वर्मा, प्रीति कौशल, शिखा चौहान, तेंजिन, विजेता, नीलम, अदिती, ईशा मेहता, छेरिंग कलकित।

सत्र 2016-17 के लिए गोल्ड मैडल से सम्मानित होने वाले मेधावी विद्यार्थियों की सूची
नरेश कुमार, सरिता देवी, हरीश कुमार शर्मा, प्रीतिका, मोहिनी देवी, श्रेया, सुरेश कुमार, मीनाक्षी, ईशिता, हिमांशी, राकेश कुमार, रोजी रानी, पूजा कौंडल, यशिका गुलेरिया, यामिनी, सिद्धार्थ, नेहा, नीलम, जितेंद्र, पूनम कुमारी, ऊषा ठाकुर, भूपेंद्र कुमार, अभिलाषा, डौली, कमलेश, दोरजे, प्रतिमा देवी, यशोधरा, बृजेश, शारदा, पूजा, नैना, पंखुड़ी, कुसुम लता, ज्योति, श्याम लता, वहीदुल्लाह, मनोरमा, रीमा देवी, सुरभि शर्मा, शमीना शर्मा, सुरभि, शैलजा कुमारी, सुनीता देवी, लीना शर्मा, पंकज, तनुजा, अनीता, भावना, ईरा सूद, ज्योतिका शर्मा, शिवानी राणा, ऐश्वर्य, कुलविंद्र कौर, इशिता मेहता, अनीता देवी, रीनू भाटिया, अरचा, मेघा शर्मा, नेहा मल्होत्रा, आयुषी, हितेश, कोमल, सोनाली कुमारी, अर्शिद, सुरभि, शिवानी, मीनाक्षी, परमजीत, सी. सगरोली, अंजलि ठाकुर, रविंद्र कुमार, कृतिका, कृतिका शर्मा, सुप्रिया, नेहा, रीता देवी, अदिति, मुक्ता, उपासना, दिवेश पंवर, पूजा, शैल्वी, अनुशंसा, निश्चला, सुरेंद्र सिंह, बृजभूषण, पूजा, अेाम प्रकाश, साक्षी, अनीता देवी, प्रेम लाल, सलोनी डोगरा, मेघा शर्मा, अमित, कनिका, निरंजना कुमारी, दीप शिखा, कंचन कुमारी, अंजना कुमारी, अर्चना, कृतिका, दीपिका, वंदना, शिल्पा, सुमिता, दीपिका शर्मा, पदमा, अंकुश, अक्षिता, छेरिंग, ईशा मेहता, ज्योति राणा, सुनील, दिशा व रोशनी।

पीएच.डी. की डिग्री पूरी करने पर दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने वाले विद्यार्थी
निशा, शिखा, पूर्णिमा बाली, अनीश, लाजवंती, मंजुला, माला शर्मा, संदीप, भावना, वनिता, लोकेश, ललिता, बशीर, परवीन कुमार, संजीव, राकेश कुमार, कुसुम लता, अनिका, जुलमी, संजीव, हिमानी, मदन, रजनी, रीना, रजनीश, सिदेश्वरी, राजेश, अक्षय, देवकांत, सोहन शर्मा, पंकज, नूतन, संजीव कुमार, कांता देवी, बलकेश खान, निवेदिता, कनु, रतन, कमलजीत, राजन कुमार, सपना, तारू शर्मा, शैली, अभिषेक जैन, अंजना, अक्षय, प्रीति, रविंद्र, नवीन, वंदना, राकेश, वनिता, नीमपिया शर्मा, अमर, दीपिका, मुक्ता, राकेश, शीतल, पूनम, अजय, हरमिंद्र, निशा देवी, पूनम, नितिन, मुकेश, माधवी, भावना, प्रेम प्रकाश, दया, वीना, आस्था, सुनील दत्त, नेक चंद, कोमल, संदीप, सुनील, रीता, निधि, अवंतिका, दीपशिखा, अंजु बाला, परवेश, कुलदीप, विजय, दीपक, बीना, नरेंद्र, रजनी, हिमेंद्र, धरविंद्र, पूजा, सुनीता, संजय, जीत सिंह, नम्रता, धीरज, युद्धवीर, सुनील कुमार, संजीव, कश्मीर, वरुण, सरिता, ज्योति, सपना, मस्त राम, दीपाली, जवाहर, सीमा, रितु, नवांग, किशोर, सुनील कुमार, शशि, प्रशांत कुमार उर्फ सीता राम, राकेश, वंदना ठाकुर, शबनम, जगदीश, प्रियंका, सुरेखा, तरन शर्मा, ङ्क्षडपल, रेनू, मदन, सपना, कृष्ण कुमार, अंजना, सुमिंद्र, निखिल, विकास, अलख, रमेश, रुचि, अनिला, मनोज, इंद्र, वीरेंद्र, शशि, बलबीर, श्वेता, पवन, संदीप, राज, कल्पना, इंद्रजीत, रेणुका, विजय कुमार, प्रीति, ऊषा, बुद्धि सिंह, विजेता, प्रीति, विजय, वीरेंद्र, अजय, सुजान, यंछेन, वरुण, संगीता, आशा, मंजीत, अजय, अनिल, वंदना, रीना, मंदीप, ओम व रुचि।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!