हिमाचल में सियासत फिर गर्माई, 3 निर्दलीय विधायकों ने दिए इस्तीफे

Edited By Vijay, Updated: 22 Mar, 2024 06:29 PM

3 independent mlas resign

हिमाचल प्रदेश में अब लोकसभा चुनाव के साथ 6 नहीं 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश के 3 निर्दलीय विधायकों होशयार सिंह (देहरा), केएल ठाकुर (नालागढ़) एवं आशीष शर्मा (हमीरपुर) ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से...

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश में अब लोकसभा चुनाव के साथ 6 नहीं 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश के 3 निर्दलीय विधायकों होशयार सिंह (देहरा), केएल ठाकुर (नालागढ़) एवं आशीष शर्मा (हमीरपुर) ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अब कांग्रेस के 6 बागी एवं इस्तीफा देने वाले 3 निर्दलीय विधायक भाजपा टिकट पर विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे। ये तीनों निर्दलीय विधायक सीआरपीएफ के कड़े सुरक्षा घेरे के बीच दिल्ली से विशेष चार्टर विमान के माध्यम से शिमला पहुंचे तथा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया।

सुप्रीम कोर्ट से वापस होगा केस, भाजपा में शामिल होंगे 9 नेता
कांग्रेस के 6 बागियों सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल, देवेंद्र कुमार भुट्टो और चैतन्य शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से अपना केस वापस लेने का निर्णय लिया है। इस प्रक्रिया के पूरा होते ही कांग्रेस के 6 बागियों के साथ विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले 3 निर्दलीय विधायक होशयार सिंह, केएल ठाकुर एवं आशीष शर्मा भाजपा में शामिल होंगे।
PunjabKesari

इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष से मिले निर्दलीय
विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद 3 निर्दलीय विधायकों होशयार सिंह, केएल ठाकुर एवं आशीष शर्मा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की जानकारी दी। इसके बाद तीनों ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से उनके आवास पर मुलाकात करके इस्तीफे की प्रति सौंपी।
PunjabKesari

निर्दलीय विधायकों से इसलिए दिलवाए इस्तीफे
3 निर्दलीय विधायकों को भाजपा ने उपचुनाव के लिए टिकट देने का आश्वासन देकर उनसे इस्तीफे दिलवाए। इसका दूसरा पहलू यह भी था कि यदि निर्दलीय विधायक इस्तीफा नहीं देते, तो उनके पास किसी भी पार्टी को समर्थन देने का विकल्प मौजूद था। ऐसे में जब कांग्रेस के 6 बागी और 3 निर्दलीय भाजपा टिकट से उपचुनाव लड़ेंगे तो जीतने की स्थिति में वह दल-बदल कानून से बंध जाएंगे।

राज्यसभा चुनाव से बदला सियासी घटनाक्रम
राज्यसभा चुनाव के लिए जब भाजपा ने हर्ष महाजन को प्रत्याशी बनाया, तो उसके बाद सियासी घटनाक्रम बदल गया। इस चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों के साथ 3 निर्दलीयों ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करके उनकी जीत की राह प्रशस्त की। इसके बाद विधानसभा में बजट पारित होने के समय कांग्रेस के 6 बागियों के साथ नहीं देने से विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने उनकी सदस्यता को समाप्त कर दिया। इसके बाद बागी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और अब उनकी तरफ से मामले को वापस लिया जा रहा है। इससे अब 6 की बजाय 9 उपचुनावों की राहत प्रशस्त हो गई है।

इस्तीफे के बाद तीनों निर्दलीयों ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
इस्तीफा देने के बाद 3 निर्दलीय विधायकों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा। होशयार सिंह ने आरोप लगाया कि उनके परिवारों को प्रताडि़त करने के अलावा झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। कुछ के कारोबार को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। केएल ठाकुर ने आरोप लगाया कि बेवजह उनके कारोबार को बंद करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ की जनता और प्रदेश हित में वह निर्दलीय विधायक के रुप में इस्तीफा दे रहे हैं। आशीष शर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ओछी राजनीति पर उतर आए हैं तथा सरकार की तरफ से झूठी एफआईआर को दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीनों निर्दलीय भाजपा में शामिल होकर उसी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेंगे।

अब इन 9 सीटों पर होंगे उपचुनाव
3 निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद अब 9 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे। ये सीटें हैं नालागढ़, देहरा, हमीरपुर, धर्मशाला, सुजानपुर, गगरेट, कुटलैहड़, लाहौल-स्पीति और बड़सर।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!