डलहौजी में 27 उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत

Edited By prashant sharma, Updated: 31 Dec, 2020 07:08 PM

27 candidates will try their luck in dalhousie

नगर परिषद डलहौजी के 10 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन वापस लेने के साथ ही चुनावी बिसात पूरी तरह से सज गई। अब डलहौजी के कुल 9 वार्डों के लिए 27 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं

डलहौजी (शमशेर महाजन) : नगर परिषद डलहौजी के 10 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन वापस लेने के साथ ही चुनावी बिसात पूरी तरह से सज गई। अब डलहौजी के कुल 9 वार्डों के लिए 27 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं, जिससे यहां की 9 वार्डों में से 7 वार्डों में मुकाबला त्रिकोणीय, जबकि वार्ड नंबर 6 में मुकाबला दो प्रत्याशियों के बीच सीधा और वार्ड नंबर 8 में मुकाबला बहूकोनिया हो गया है। ज्ञात रहे कि डलहौजी के 9 वार्डों के लिए में कुल 3314 वोटर हैं, जिनमें 1789 पुरुष और 1525 महिला है। वार्ड नंबर 1 से चंद्रकांता, रीना और लता वार्ड नंबर 2 से तिलक राज, अजय सिंह और भान सिंह, वार्ड नंबर 3 से तमन्ना, रेनू बाला और ललिता देवी, वार्ड नंबर 4 से ज्योति, रेनू पठानिया और सुमन कला, वार्ड नंबर 5 से वंदना कुमारी चड्ढा, कमलकेश और संजीव पठानिया, वार्ड नंबर 6 से रेनू वर्मा और रानी शर्मा, वार्ड नंबर 7 से हरप्रीत सिंह ,परमजीत सिंह और शिवानी शर्मा, वार्ड नंबर 8 से वंदना देवी, श्वेता महाजन, ईशा महाजन और उषा देवी व वार्ड नंबर 9 से प्रवीण कुमार,  प्रतिमा ठाकुर और संजय मैदान में हैं। इस बार के चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय व बहूकोनीय होने से बहुत दिलचस्प हो गया है। यूं तो अब हर कोई अपनी अपनी जीत के दावे कर रहा है लेकिन बहरहाल यह तो अब 10 जनवरी को ही पता चलेगा कि डलहौजी की राजनीति का ऊंट किस करवट बैठता है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!