शिक्षा विभाग में भरे जा रहे हैं 15 हजार पद : रोहित ठाकुर

Edited By Jyoti M, Updated: 26 Jan, 2025 03:51 PM

15 thousand posts are being filled in the education department

76वां गणतंत्र दिवस हमीरपुर में भी हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। अणु के सिंथेटिक ट्रैक मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री रोहित ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा भव्य परेड की सलामी ली। परेड कमांडर एसआई...

हमीरपुर। 76वां गणतंत्र दिवस हमीरपुर में भी हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। अणु के सिंथेटिक ट्रैक मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री रोहित ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा भव्य परेड की सलामी ली। परेड कमांडर एसआई अंदेश कुमार की अगुवाई में आयोजित परेड में पुलिस, होमगार्ड्स, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स और विभिन्न शिक्षण संस्थानों की टुकड़ियों तथा विशेष रूप से सक्षम बच्चों ने शानदार मार्चपास्ट किया।

इस अवसर पर सभी जिलावासियों को बधाई देते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि 26 जनवरी का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण दिन है। वर्ष 1950 में इसी दिन हमारे देश में संवैधानिक व्यवस्था लागू हुई थी और भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य बना था। स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों को नमन करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेनाओं में जिला हमीरपुर का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है।

प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की चर्चा करते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि भीषण आपदा से प्रभावित हुए हजारों परिवारों के लिए प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों से 4500 करोड़ रुपये का पैकेज का प्रावधान करके बहुत बड़ी राहत प्रदान की थी। प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती से तैयार फसलों के लिए अलग से न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करके और दूध के दामों में भारी बढ़ोतरी करके पूरे देश में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी नए मेडिकल कालेजों के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आदर्श अस्पताल का प्रावधान करके लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है।

रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू की है और विभिन्न विभागों में हजारों पद भरने का निर्णय लिया गया है। अकेले शिक्षा विभाग में ही लगभग 15 हजार पद भरे जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने और विभिन्न संस्थानों के संसाधनों के भरपूर उपयोग के लिए क्लस्टर सिस्टम लागू किया गया है। पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई आरंभ करने का निर्णय लिया गया है और प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए 6200 एनटीटी शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में पांच वर्षों के बाद उपनिदेशकों की पदोन्नति वर्तमान सरकार ने ही की है। कालेज प्रिंसिपलों के पद भी भरे गए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। भोरंज और नादौन विधानसभा क्षेत्र में इनका कार्य आरंभ भी कर दिया गया है। जिला हमीरपुर के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी इन संस्थानों के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। प्रदेश के 200 शिक्षकों को एक्सपोजर विजिट पर सिंगापुर भेजा गया था। 50 मेधावी विद्यार्थियों को भी एक्सपोजर विजिट करवाई जाएगी।  

रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री सुख आश्रय जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं आरंभ की गई हैं। समारोह के दौरान शिक्षा मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों, पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं सचिवों, डिजिटल सेवाएं देने वाले राशन डिपुओं के सेल्समैनों एवं सहकारी सभाओं के सचिवों और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने परेड के प्रतिभागियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर विधायक सुरेश कुमार और कैप्टन रणजीत सिंह, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया, पूर्व विधायक अनीता वर्मा और मनजीत डोगरा, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, सुभाष ढटवालिया, सुमन भारती, कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान, एसपी भगत सिंह ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!