भारत-तिब्बत रिश्तों के रंग, लवी मेला शुरू

Edited By Updated: 11 Nov, 2016 05:01 PM

himachal  international lvi fair  officer

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब 130 किलोमीटर दूर रामपुर बुशर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेला शुरू हुआ। जिस का विधिवत शुभारम्भ हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया...

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब 130 किलोमीटर दूर रामपुर बुशर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेला शुरू हुआ। जिस का विधिवत शुभारम्भ हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया। चार दिन तक चलने वाले इस मेले में देश के विभिन्न हिस्सो से लोग आते है। भारत तिब्बत ब्यापारिक सम्बन्धो के प्रतीक के रूप में इस मेले को मनाया जाता है। इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा मेले का सवरूप परिस्थितियों के अनुसार बदलने लगा है। बाहर से आने वाले लोगो को भी मेले के बहाने यहाँ की संस्कृति और पहरावा को देखने और समझने का मौक़ा मिलता है।

उन्होंने हिमाचल की संस्कृति और बाद्ययंत्रो के संरक्षण पर भी बल दिया। उन्होंने कहा ऐसे उत्सवों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सभी ज़िलों के कलाकारों को मंच दिया जाना चाहिए। ताकि स्थानीय कलाकारों को उन्नत करने के लिए मंच मिले।  उन्होंने कहा क्षेत्रीय  वाद्ययंत्रो को भी पूरी सुरक्षा मिलनी चाहिए।

इस ओर लोगो का ध्यान नही जा रहा है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और जैविक खेती को बढ़ावा दने की बात कही। राज्यपाल ने गौ पालन के प्रति लोगो को सजगता बरतने की बात कही। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बी आर नेगी ने बताया मेले का शुभारम्भ आज राज्यपाल ने किया जब की समापन मुख्य मंत्री करेगे।  प्रशासन और मेला कमेटी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली है।

सोनम फुंचुग ने बताया पांच और एक हजार के नॉट बंद होने से लवी मेले पर प्रतिकूल असर पढ़ने वाला है। यशु नेगी ने बताया पुराने नॉट बंद होने से लोग खरीददारी नही आकर पाएंगे। सामन महॅगा है बाइक से पैसा भी काम मिल रहा है। 
 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!