चैक डैम में नहाने उतरा युवक, 2 दिन बाद पानी में तैरती मिली लाश

Edited By Punjab Kesari, Updated: 07 Oct, 2017 09:16 PM

youth in check dam for take bath  after 2 days found deadbody floating in water

स्वारघाट के मेला मैदान बल्लियां में मध्य जलागम योजना के तहत निर्मित किए गए चैक डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।

स्वारघाट: स्वारघाट के मेला मैदान बल्लियां में मध्य जलागम योजना के तहत निर्मित किए गए चैक डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह स्वारघाट के समीप बल्लियां में बने चैक डैम से गुजर रहे राहगीरों ने चैक डैम में एक लाश तैरती देखी, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस थाना स्वारघाट को दी। चूंकि घटना वाला क्षेत्र पुलिस चौकी जोघों के तहत आता है, इसलिए मौके पर पहुंची स्वारघाट पुलिस ने डूबे युवक को निकालने के साथ ही इसकी सूचना पुलिस चौकी जोघों को दी।

उत्तर प्रदेश का रहने वाला था युवक
स्वारघाट-कोहला संपर्क सड़क मार्ग के साथ सटे चैक डैम में डूबे युवक की पहचान इसी सड़क पर कार्य कर रहे मजदूरों ने जावेद (26) पुत्र अकबर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में की है। मजदूरों के अनुसार जावेद भी उन्हीं के साथ इसी संपर्क मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य में लगा हुआ था तथा पिछले 2 दिन से लापता चल रहा था। उक्त युवक स्वारघाट-कोहला संपर्क  सड़क मार्ग पर ठेकेदार के पास मजदूरी का काम करता था।

गहरे पानी में डूबने से हुई मौत
चैक डैम के पास मिले कपड़ों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि जावेद जैसे ही चैक डैम के किनारे नहाने के लिए उतरने लगा, वैसे ही उसका पांव फिसल गया और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। उधर, पुलिस चौकी प्रभारी जोघों चमन सिंह ने कार्रवाई करते हुए मौके पर आकर युवक के शव को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है तथा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!