कलोहा के जंगल में फटा बादल, हर तरफ मलबा ही मलबा

Edited By Punjab Kesari, Updated: 06 Aug, 2017 10:01 PM

the cloud burst in the forest of kaloha  debris on all sides

रविवार सुबह तड़के कलोहा के पास जंगल में बादल फटने से काफी तबाही मची।

गरली: रविवार सुबह तड़के कलोहा के पास जंगल में बादल फटने से काफी तबाही मची। जानकारी के अनुसार रविवार तड़के करीब 3 बजे आसमानी बिजली की गर्जना के साथ बहुत जोरदार धमाका हुआ, जिसे कलोहा, बणी, सदवां व सेहरी के कई लोगों ने सुना उसके बाद भी 2 घंटे तक लगातार आसमानी बिजली व गर्जना के साथ तेज बारिश होती रही लेकिन जंगल में बादल फटने का एहसास लोगों को उस समय हुआ जब सुबह कलोहा खड्ड में भारी पानी आकर कलोहा-परागपुर सड़क पर बने छोटे पुल के ऊपर से गुजर चुका था और पास के कैंची मोड़ की सड़क बह गई थी। चारों ओर गाद व मलबा ही मलबा इकट्ठा हो गया।

PunjabKesari

नैशनल हाईवे 70 पर वाहनों की लंबी कतारें
कलोहा के नैशनल हाईवे 70 पर भी जगह-जगह ल्हासे गिरने से सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया और हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।  वणछराली के पास एक रिहायशी मकान भी बाल-बाल बच गया है जिस पर अभी भी खतरा मंडरा रहा है। कलोहा स्थित पैट्रोल पंप पर भी ल्हासे गिरे हैं, जिससे पैट्रोल पम्प का भी काफी नुक्सान हुआ है।

PunjabKesari

वहीं लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि शायद जंगल में बादल फटने के बाद पानी कलोहा व सेहरी की 2 खड्डों में बंट गया होगा तभी नक्की की खड्ड में भी इतना पानी आया। लोगों का मानना है कि अगर ऐसा न होता तो कुदरत के इस कहर का मंजर और भी भयानक हो सकता था।

PunjabKesari

पी.डब्ल्यू.डी. दिखा मुस्तैद
रविवार को गरली, परागपुर, बणी व कलोहा में भारी बारिश के कहर से अवरुद्ध हुए यातायात को बहाल करवाने में लोक निर्माण विभाग प्रशासन काफी मुस्तैद दिखा। विभागीय प्रशासन ने जगह-जगह पड़े मलबे को हटाने के लिए जे.सी.बी. लगाकर युद्धस्तर पर कार्य को अंजाम दिया और जहां पर सड़क बिल्कुल मिट चुकी थी वहां भी ङ्क्षलक रोड से वाहनों को निकाल कर यातायात बहाल करवाया।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!