हिमाचल में एम्स के खुलने पर नड्डा ने दिया बड़ा बयान, पढ़ें यह खबर

Edited By Punjab Kesari, Updated: 20 Aug, 2017 06:56 PM

nadda gave big statement on the open of aiims in himachal  read this news

बिलासपुर के विजयपुर गांव स्थित अपने पैतृक आवास पर रविवार को पत्रकार वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के निकट भविष्य में हिमाचल प्रदेश आने का कार्यक्रम बन रहा है....

बिलासपुर: बिलासपुर के विजयपुर गांव स्थित अपने पैतृक आवास पर रविवार को पत्रकार वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के निकट भविष्य में हिमाचल प्रदेश आने का कार्यक्रम बन रहा है लेकिन उनके आने की तिथि व कार्यक्रम का स्थान अभी तक तय नहीं हुआ। वहीं एम्स पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए एम्स दिया है व यह संस्थान हिमाचल में खुलना तय है लेकिन यह कहां खुलेगा यह निश्चित होना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि वह जनभावनाओं की कद्र करते हैं व भावनाओं की गहराई को भी समझते हैं लेकिन इसे खोलने के स्थान का निर्णय मंत्रिमंडल के अधिकार क्षेत्र में है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सभी से सहयोग की अपेक्षा है।

गोरखपुर अस्पताल में बच्चों की मौत पर मांगी रिपोर्ट
वहीं उत्तरप्रदेश के गोरखपुर अस्पताल में हुई नन्हे बच्चों की मौतों के विषय में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस सारे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है व रिपोर्ट देखने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच पाना संभव हो पाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि एहतियात बरतते हुए सभी राज्यों को कहा गया है कि वे केवल अस्पतालों में आग, ऑक्सीजन जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दें। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने नहीं मांगी मदद
मुजफ्फरनगर में हुई रेल दुर्घटना के बाद केंद्र द्वारा बचाव कार्य या स्वास्थ्य सुविधाओं को तुरंत देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली में एम्स संस्थान, सफदरजंग अस्पताल और राममनोहर लोहिया अस्पताल में चिकित्सकों की टीमें तैयार कर दीं जो तुरंत मौके पर रवाना होने के लिए तैयार हैं लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र से इस मामले में मदद नहीं मांगी व अपने स्तर पर ही स्वास्थ्य एवं बचाव संबंधी कार्य कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!