Edited By Updated: 26 Apr, 2017 04:46 PM
विवादों में रहने वाले साधुपुल में श्रीराम लोक मंदिर के बाबा के हाई प्रोफाइल कनैक्शन हैं।
सोलन (अमित डोभाल): विवादों में रहने वाले साधुपुल में श्रीराम लोक मंदिर के बाबा के हाई प्रोफाइल कनैक्शन हैं। अब बाबा और ग्रामीणों के बीच मारपीट की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है। बाबा की ऊंची पहुंच होने के कारण ग्रामीणों को इस घटना के बाद न्याय मिलने की उम्मीद काफी कम है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि घायल महिला को जैसे कैसे उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया, जबकि बाबा को पुलिस वी.आई.पी. बनाकर अपने वाहन में सोलन पहुंचा। बताया जाता है कि मामले की शिकायत लेकर ग्रामीण एस.पी. सोलन से भी मिले। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे इसकी शिकायत लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए शिमला जाएंगे।
कई अधिकारी बाबा के पास भरते हैं हाजिरी
उल्लेखनीय है कि बाबा के पास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल लगभग हर कार्यक्रम में जाते हैं। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौर भी यहां पर अकसर आते हैं। इसके अलावा प्रदेश के कई अधिकारी बाबा के पास हाजिरी भरते हैं। ऐसे में अब सबकी नजर पुलिस जांच में अटकी है, पुलिस किसके खिलाफ व क्या मामला दर्ज करती है। इससे बाबा को लेकर सरकार को रुख साफ होगा, क्योंकि इससे पहले बाबा मीडिया कर्मचारियों के गले काटकर उनकी माला बनाने की धमकी दे चुका है, लेकिन इस पर आज तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।