हिमाचल में पहली बार Robot तैयार करेगा सब्जी उत्पादन

Edited By Punjab Kesari, Updated: 01 Jul, 2017 09:37 AM

himachal in first time robot will prepare vegetable production

हिमाचल में पहली बार सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में अब रोबोट भी अपना योगदान देगा।

पालमपुर: हिमाचल में पहली बार सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में अब रोबोट भी अपना योगदान देगा। इसकी सहायता से सब्जी की पौध की ग्राफ्टिंग की जाएगी। कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किसान समुदाय के लिए ग्राफ्टिंग मशीन यानी कि रोबोट की स्थापना की जा रही है। देश में यह अपनी तरह का दूसरा रोबोट होगा। बताया जा रहा है कि इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ हॉर्टीकल्चर रिसर्च बैंगलुरु में ही अब तक यह सुविधा उपलब्ध है। लंबे समय से एक कृषि विश्वविद्यालय द्वारा इस ग्राफ्टिंग मशीन को स्थापित किए जाने की जद्दोजहद की जा रही थी। इस रोबोट की सहायता से विभिन्न सब्जी किस्मों की पौध की ग्राफ्टिंग कर मैटीरियल किसानों को उपलब्ध करवाया जाएगा।


3 जुलाई को इस रोबोट का करेंगे लोकार्पण
राज्य में पिछले कुछ वर्षों में सब्जी उत्पादन में कई गुना बढ़ौतरी हुई है तथा ऑफ सीजन सब्जी उत्पादन को लेकर हिमाचल एक अग्रणीय राज्य बन कर उभरा है, ऐसे में उच्च गुणवत्ता युक्त पौध की मांग भी बड़ी ही है। माना जा रहा है कि कम समय में अधिक पौध तैयार की जा सके इसी के दृष्टिगत रोबोट की सहायता ली जाएगी। कृषि विश्वविद्यालय के सब्जी विज्ञान एवं पुष्प उत्पादन विभाग द्वारा ग्राफ्टिंग मशीन की स्थापना की जा रही है। इस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफैसर अशोक सरयाल किसान समुदाय को 3 जुलाई को इस रोबोट का लोकार्पण करेंगे। दक्षिण कोरिया के इंजीनियर जर्मी एच.जे. पाक के सहयोग से सब्जी शोध फार्म में इस स्थापित किया गया है। 


क्या है ग्राफ्टिंग
कलम बांधने की तकनीक ग्राफ्टिंग कहलाती। इस तकनीक में दो या दो से अधिक पौधों के कुछ हिस्सों को जोड़ा जाता है, जिससे कि वे एक ही पौधे के रूप में विकसित हों। कलम बांधने की प्रक्रिया में ऊपरी भाग में इस्तेमाल होने वाला भाग वंशज कलम के रूप में जाना जाता है और निचला हिस्सा जो कि जड़ प्रणाली को बनाता है, पालटी या रूट स्टॉक के रूप में जाना जाता है। कलम बांधने की प्रक्रिया को एक स्थापित पेड़ पर एक या एक से अधिक विभिन्न किस्मों को टॉप वर्किंग के माध्यम से स्थापित करने के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है। यह एक कठिन काम है और अभ्यास की बहुत आवश्यकता होती है, ऐसे में कृषि विश्वविद्यालय में आवश्यक सारे कार्य को रोबोट की सहायता से मूर्त रूप दिया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!